दिल्ली में ये फ्लैट्स यथास्थान स्लम पुनर्वास योजना के तहत बनाए गए हैं। योजना के पहले चरण में 3024 फ्लैट बनाए गए हैं। पीएम मोदी आज शाम को इन फ्लैट्स की चाबी झुग्गी झोंपड़ी मेंं रहने वाले तीन हजार से ज्यादा लोगों को सौंपेंगे
वीडियो डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)राजधानी दिल्ली में झुग्गी-झोपड़ी (Jhuggi Jhopdi) में रहने वाले हजारों परिवारों को नए फ्लैट्स सौंपेंगे। चाबी सौंपते ही मालिकाना हक बदल जाएगा। दिल्ली में ये फ्लैट्स यथास्थान स्लम पुनर्वास योजना के तहत बनाए गए हैं। योजना के पहले चरण में 3024 फ्लैट बनाए गए हैं। जिनकों बनाने में 345 करोड़ रुपये की लागत आई। इस फ्लैट्स में जरूरत की हर सुविधा मौजदू है। लोगों की मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। फ्लैट्स में विट्रिफाइड फर्श टाइल्स और सिरेमिक टाइल्स का यूज हुआ है। उदयपुर ग्रीन मार्बल काउंटर का इस्तेमाल किया गया है। लोगों के घूमने के लिए सोसाइटी में पार्क भी बनाया गया है। इलेक्ट्रिक सब-स्टेशन, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाया गया है। साथ ही लिफ्ट जैसी सार्वजनिक सुविधाएं भी प्रदान की गई हैं।