वीडियो डेस्क। जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा के बाद छात्रसंघ अध्यक्ष ने RSS पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि ये हमला पहले से ही सुनियोजित था। वहीं जेएनयू प्रशासन ने छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी घोष के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है। 22 छात्र नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस कभी भी इन छात्रों को पूछताछ के लिए बुला सकती है। ये FIR सुरक्षाकर्मियों पर हमला करने और सर्वर रूम को तबाह करने को लेकर की गई है।