कैलाश विजयवर्गीय बोले कांग्रेस के लोग वीर सावरकर के बारे में नहीं जानते
वीडियो डेस्क। बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पार्टी द्वारा हिंदू महासभा के सह-संस्थापक विनायक दामोदर सावरकर और महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे के लिए समलैंगिक संबंध का दावा करने पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग वीर सावरकर के बारे में नहीं जानते। कांग्रेस कितनी भी बात करें लेकिन सावरकर की प्रतिष्ठा को कुछ नहीं होगा। कैलाश विजयवर्गीय का यह बयान तब आया जब मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित कांग्रेस सेवादल में 10 दिवसीय ट्रेनिंग कैंप में किताब 'वीर सावरकर कितने वीर' बांटा गया।
किताब में किया गया ये दावा
कांग्रेस सेवा दल ने जो किताब बांटी है उसमें दावा किया गया है कि नाथूराम गोडसे और वीर सावरकर के बीच समलैंगिक संबंध थे। 'वीर सावरकर कितने वीर' में कई किताबों के हवाले से तमाम तरह के दावे किए गए हैं। डॉमिनिक लैपिएर और लैरी कॉलिन की किताब 'फ्रीडम एट मिडनाइट' का जिक्र करते हुए इसमें लिखा है, 'ब्रह्मचर्य धारण करने से पहले नाथूराम गोडसे के एक ही शारीरिक संबंध का ब्यौरा मिलता है। यह समलैंगिक संबंध थे।