वीडियो डेस्क। तमिलनाडु के कुन्नूर में नीलगिरी के घने जंगलों में आज दोपहर आर्मी के हेलिकॉप्टर एमआई-17 V-5 दुर्घटनाग्रस्त (Crash)हो गया। हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद धूं-धूं करके जलता रहा। हेलिकॉप्टर में सीडीएस (CDS) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, दो पायलट, ब्रिगेडियर रैंक के स्टाफ ऑफिसर समेत 14 लोग सवार थे।
वीडियो डेस्क। तमिलनाडु के कुन्नूर में नीलगिरी के घने जंगलों में आज दोपहर आर्मी के हेलिकॉप्टर एमआई-17 V-5 दुर्घटनाग्रस्त (Crash)हो गया। हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद धूं-धूं करके जलता रहा। हेलिकॉप्टर में सीडीएस (CDS) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, दो पायलट, ब्रिगेडियर रैंक के स्टाफ ऑफिसर समेत 14 लोग सवार थे। हादसे में बिपिन रावत समेत हेलिकॉप्टर में सवार 13 लोगों की मौत हो गई। हादसे में ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की जान बच गई है। जिस जगह पर यह दुर्घटना हुई, वहां घना जंगल है और आसानी से पहुंचा नहीं जा सकता था, इसलिए रेस्क्यू टीम को पहुंचने में दिक्कत हुई। हादसा किस वजह से हुआ ये जांच का विषय है। आइये आपको बताते हैं सीडीए जनरल बिपिन रावत से जुड़ी बातें।