चीन के वुहान में पनपा जानलेवा कोरोनावायरस अब सरहद पार कर अन्य देशों में घुसपैठ कर रहा है। जिसके कारण अमेरिका और भारत समेत कई देशों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं, वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण चीन ने वुहान शहर से बाहर जाने वाली उड़ानों और ट्रेनों को सस्पेंड कर दिया है।
वीडियो डेस्क। चीन के वुहान में पनपा जानलेवा कोरोनावायरस अब सरहद पार कर अन्य देशों में घुसपैठ कर रहा है। जिसके कारण अमेरिका और भारत समेत कई देशों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं, वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण चीन ने वुहान शहर से बाहर जाने वाली उड़ानों और ट्रेनों को सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही लोगों को बिना इमरजेंसी शहर नहीं छोड़ने का गाइडलाइन जारी की गई है। कोरोना वायरस के कारण अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है और बुधवार तक 543 लोग इससे संक्रमित हैं। अमेरिका में भी कोरोना वायरस का एक केस सामने आया है। वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सतर्कता बढ़ा दी गई है।