जानें केजरीवाल और सिसोदिया की संपत्ति में है कितना अंतर

जानें केजरीवाल और सिसोदिया की संपत्ति में है कितना अंतर

Published : Jan 27, 2020, 07:54 PM IST

दिल्ली विधानसभा चुनाव पूरी तरह से दहलीज पर आ गए हैं। 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और 11 फरवरी को नतीजे घोषित होंगे। दिल्ली की नई दिल्ली विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल मैदान में हैं। आज हम आपको बताएंगे कि बीत 5 सालों में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की संपत्ति कितनी हो गई है वहीं डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की संपत्ति कितनी है। 
 

वीडियो डेस्क। दिल्ली विधानसभा चुनाव पूरी तरह से दहलीज पर आ गए हैं। 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और 11 फरवरी को नतीजे घोषित होंगे। दिल्ली की नई दिल्ली विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल मैदान में हैं। आज हम आपको बताएंगे कि बीत 5 सालों में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की संपत्ति कितनी हो गई है वहीं डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की संपत्ति कितनी है। 
नामांकन के दौरान दाखिल हलफनामे के मुताबिक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की संपत्ति पांच साल में बढ़ गई। जबकि डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की घट गई। केजरीवाल के पास 3.4 करोड़ रुपये की संपत्ति है और साल 2015 से इसमें 1.3 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। 2015 में केजरीवाल की कुल संपत्ति 2.1 करोड़ रुपये की थी।
केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल के पास 2015 में नकदी और सावधि जमा (एफडी) 15 लाख रुपये की थी जो 2020 में बढ़कर 57 लाख रुपये हो गया। पार्टी के एक पदाधिकारी ने कहा कि स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लाभ (वीआरएस) के तौर पर सुनीता केजरीवाल को 32 लाख रुपये और एफडी मिले बाकि उनका बचत धन है।
भाव में बढोतरी के कारण हुई वृद्धि मुख्यमंत्री के पास नकदी और एफडी 2015 में 2.26 लाख रुपये की थी जो 2020 में बढ़कर 9.65 लाख हो गयी। केजरीवाल की पत्नी की अचल संपत्ति के मूल्यांकन में कोई बदलाव नहीं हुआ है जबकि केजरीवाल की अचल संपत्ति 92 लाख रुपये से बढ़कर 177 लाख रुपये हो गयी। पार्टी के पदाधिकारियों ने बताया कि 2015 में केजरीवाल की जितनी अचल संपत्ति थी, उसके भाव में बढोतरी के कारण यह यह वृद्धि हुई है।
वहीं, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की चल-अचल संपत्ति का मूल्य में 17,736 रुपये की गिरावट आई है। चुनाव आयोग के साथ दायर हलफनामे के अनुसार 16 जनवरी, 2020 में उनकी चल संपत्ति 4,74,888 रुपये थी, जो 18 जनवरी, 2015 को 4,92,624 रुपये हो गई। जबकि उनकी पत्नी की संपत्ति 2015 में 8.70 लाख रुपये से बढ़कर 2020 में 65 लाख रुपये हो गई।
मनीष सिसोदिया ने जुलाई 2018 में बताया था कि उनकी पत्नी सीमा सिसोदिया ने मयूर विहार फेज -2 में 65 लाख रुपये में एक संपत्ति खरीदी थी जिसकी वजह से उनकी पत्नी के संपत्ति में बढ़ोतरी हुई है।
 

07:49Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला
35:14'भारत ने तलवारों से नहीं दिलों से दुनिया जीती' शिव साधना कर क्या बोले PM मोदी
03:59ED रेड पर ममता का पलटवार, दर्ज कराईं 2 FIR; हाईकोर्ट में भी हंगामा
04:08ED रेड के बाद सड़क पर उतरी TMC, गृह मंत्रालय के बाहर हंगामा!
03:13कोर्ट ने कहा- 'आपराधिक गिरोह!' लालू परिवार फंसा | Land For Job केस
06:169 जनवरी सुबह की बड़ी खबरें: तुर्कमान गेट हिंसा के बाद जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट
05:57‘हमारी एजेंसियों का इस्तेमाल…’ ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर साधा तगड़ा निशाना!
05:06ED रेड, CM की एंट्री! I-PAC ऑफिस पर छापा और ममता का बड़ा आरोप
03:09कुत्ते हटेंगे तो चूहे बढ़ेंगे? सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में तंज
03:34दिल्ली में पत्थरबाजी के पीछे कौन? सपा सांसद से होगी पूछताछ | CCTV से 30 की पहचान