पीएम मोदी ने नौसेना को पहला स्वदेशी विमानवाहक युद्दपोत सौंपा है। प्रधानमंत्री मोदी ने इसे नौसेना में शामिल किया और इसकी कई खूबियां भी गिनाई हैं। ये पूरी तरह से स्वदेशी विमान है। और आत्मनिर्भर भारत का सबसे अच्छा उदाहरण है
वीडियो डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 सितंबर को भारतीय नौसेना को INS विक्रांत सौंपा। यह पहला स्वदेशी(मेड इन इंडिया) विमानवाहक युद्धपोत है। INS विक्रांत को बनने में 13 सालों का समय लगा है। इसे 2009 में बनाना शुरू किया गया था। इसका वजन 45000 टन है। इसकी लंबाई 262 है और चौड़ाई 62 मीटर है। इसे बनाने में जो स्टील और लोहा यूज किया गया है वो भी स्वदेशी है। इसे बनाने में एफिल टावर के वजन से 4 गुना ज्यादा स्टील और लोहा यूज किया गया है। इस विमान में एक साथ 30 एयरक्राफ्ट तैनात हो सकते हैं। जानें क्या हैं इसकी खूबियां।