वीडियो डेस्क। आज से देशभर में लॉकडाउन 3.0 लागू हो गया है। इसी के साथ देशभर में रेड, ऑरेज और ग्रीन जोन के हिसाब से नई व्यवस्था लागू कर दी गई है। ग्रीन और ऑरेज जोन में शराब की दुकानें खोलने की अनुमति गई है। सुबह से ही शराब की दुकानों के बाहर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई।
वीडियो डेस्क। आज से देशभर में लॉकडाउन 3.0 लागू हो गया है। इसी के साथ देशभर में रेड, ऑरेज और ग्रीन जोन के हिसाब से नई व्यवस्था लागू कर दी गई है। ग्रीन और ऑरेज जोन में शराब की दुकानें खोलने की अनुमति गई है। सुबह से ही शराब की दुकानों के बाहर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई। कई जगह तो भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा। दिल्ली में शराब खरीदने के लिए लोग इस कदर बेकरार हैं कि दिल्ली के संत नगर, लक्ष्मी नगर, कृष्णा नगर, मालवीय नगर, बुराड़ी आदि इलाकों में सुबह से ही भारी भीड़ दिखाई दे रही है। कोरोना के संक्रमण के दौरान कहीं शराब लेने की होड़ में बड़ी लापरवाही न हो जाए। इस वीडियो में देखें कैसे लगी लंबी-लंबी लाइने। वहीं इस तरह की लाइन केजरीवाल सरकार की व्यवस्था की पोल खोल रहे हैं। क्या ऐसे कोरोना से जंग जीतेंगे हम।