वीडियो डेस्क। कोरोना वायरस की वजह से देश में लागू लॉकडाउन को अब 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। सोमवार से नए नियमों के साथ लॉकडाउन लागू हो गया है। इसी बीच बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर अपने-अपने घरों की ओर प्रस्थान करने लगे हैं। वहीं एक श्रमिक ट्रेन के लिए वेरिफिकेशन करवाने के लिए
वीडियो डेस्क। कोरोना वायरस की वजह से देश में लागू लॉकडाउन को अब 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। सोमवार से नए नियमों के साथ लॉकडाउन लागू हो गया है। इसी बीच बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर अपने-अपने घरों की ओर प्रस्थान करने लगे हैं। वहीं एक श्रमिक ट्रेन के लिए वेरिफिकेशन करवाने के लिए हजारों की संख्या में मजदूर एक साथ रामलीला मैदान में इकट्ठा हो गए। दरअसल, आपको बता दें कि गाजियाबाद से सोमवार शाम छह श्रमिक ट्रेनें उत्तर प्रदेश और बिहार के अलग-अलग इलाकों के लिए रवाना होनी हैं। ट्रेनों में जाने से पहले प्रशासन की ओर से मजदूरों को थर्मल स्क्रीनिंग और पेपर वेरिफिकेशन के लिए वहां रोका गया है। तीन ट्रेन उत्तर प्रदेश के लिए और तीन ट्रेन बिहार के लिए जा रही हैं। जैसे ही हजारों की संख्या में मौके पर मजदूर इकट्ठा हुए, वहां अफरातफरी का माहौल बन गया. स्थानीय प्रशासन की सभी व्यवस्था धरी की धरी रह गई और एडीएम-मजिस्ट्रेट के सामने सभी नियम बेकार साबित हुए. देखते ही देखते वहां जनसैलाब जमा हो गया।