प्रधानमंत्री से मिलने जान गंवाने वाले 26 लोगों के परिजन एसपी ऑफिस पहुंचे। रविवार को गुजरात के मोरबी में पुल टूटने की घटना में 141 लोगों की मौत हो गई। स्थिति का जायजा लेने के लिए पीएम मोदी पुहंचे। देखिए वीडियो
वीडियो डेस्क। गुजरात में मोरबी पुल गिरने (Morbi Bridge Collapse ) से 141 लोगों की मौत हो गई। हादसा रविवार को हुआ। रेस्क्यू के बाद लाशों का अंबार लग गया। घटना के बाद पीएम मोदी (Pm Modi) स्थिति का जायजा लेने के लिए मोरबी पहुंचे। घटनास्थल पर पहुंचकर उन्होंने अधिकारियों से दुर्घटना के बारे में जानकारी ली। घटनास्थल का मुआयना किया। पीएम मोदी ने हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात कर दुख दर्द बांटा। उन्हें उचित इलाज का भरोसा दिलाया। पीएम मोदी एसपी ऑफिस पहुंचे जहां उन पीड़ित परिजनों से मुलाकात की जिन्होंने अपनों को इस घटना में खो दिया।