कान्हा टाइगर रिजर्व घूमने आए धोनी मंगलवार दोपहर बैहर के बिरवा एयर स्ट्रीप पर चार्टर्डप्लेन से परिवार और मित्रों के साथ धोनी यहां पहुंचे। वे यहां 31 जनवरी तक बंजाराटोला रिसॉर्ट में रुकेंगे।
वीडियो डेस्क। कान्हा टाइगर रिजर्व घूमने आए धोनी मंगलवार दोपहर बैहर के बिरवा एयर स्ट्रीप पर चार्टर्डप्लेन से परिवार और मित्रों के साथ धोनी यहां पहुंचे। वे यहां 31 जनवरी तक बंजाराटोला रिसॉर्ट में रुकेंगे। धोनी के टाइगर रिजर्व पहुंचने के बाद पूरे इलाके की सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई। धोनी परिवार और दोस्तों के साथ कान्हा टाइगर रिजर्व में लंबी सफारी करेंगे। उनका एक दिन जंगल में ही कैंप करने का कार्यक्रम है।