काशी में पीएम मोदी के गंगा आरती की गई तो वहीं उनके जन्मदिन पर तमिलनाडु में बीजेपी नवजात यानि कि 17 सितंबर के पैदा होने वाले बच्चों को 2 ग्राम की सोने की अंगूठी बांटेगी। दिल्ली में एक रेस्टोरेंट में बनाई गई है 56 इंच की थाली।
17 सितंबर 2022 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi birthday) 72 साल के हो जाएंगे। इस अवसर पर पूरे देश में कई तरह के आयोजन किये जा रहे हैं। पीएम मोदी के जन्मदिन पर ही नामीबिया से 8 चीते भारत लाए जाएंगे। सिर्फ इतना ही नहीं देश के अलग अलग हिस्सों में पीएम मोदी के जन्मदिन को खास बनाने के तैयारी चल रही है। काशी में पीएम मोदी के गंगा आरती की गई तो वहीं उनके जन्मदिन पर तमिलनाडु में बीजेपी नवजात यानि कि 17 सितंबर के पैदा होने वाले बच्चों को 2 ग्राम की सोने की अंगूठी बांटेगी। जिसके लिए चेन्नई स्थित सरकारी RSRM अस्पताल को चुना गया है। इसके अलावा 720 किलोग्राम मछली बांटने का भी ऐलान किया गया है। वहीं दिल्ली में एक रेस्टोरेंट ने गजब ऐलान किया है। पीएम मोदी के जन्मदिन को खास बनाने के लिए कनॉट प्लेस स्थित ARDOR 2.0 रेस्टोरेंट स्पेशल थाली लॉन्च की है। जिसका नाम है 56 इंच थाली। जिसमें खाने के 56 आइटम होंगे। समय 40 मिनट का होगा। जो भी दंपत्ति इस थाली को 40 मिनट में पूरा फिनिश करेगा उसे साढ़े 8 लाख रुपये और केदारनाथ जाने का मौका मिलेगा। ग्राहकों के पास वेज और नॉनवेज दोनों ऑप्शन होंगे।