कोरोना : मोदी की अपील पर नेताओं का हमला, चौधरी बोले चाहे देशद्रोही कहो नहीं जलाएंगे मोमबत्ती

कोरोना : मोदी की अपील पर नेताओं का हमला, चौधरी बोले चाहे देशद्रोही कहो नहीं जलाएंगे मोमबत्ती

Published : Apr 05, 2020, 02:20 PM ISTUpdated : Apr 05, 2020, 03:09 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों का मनोबल बढ़ाने के लिए दिए जलाने की अपील की । ये कांग्रेस पार्टी को रास नहीं आया। पार्टी के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि वह मोमबत्ती नहीं जलाएंगे भले ही इसके लिए उन्हें देशद्रोही कहा जाए। 

वीडियो डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों का मनोबल बढ़ाने के लिए दिए जलाने की अपील की । ये कांग्रेस पार्टी को रास नहीं आया। पार्टी के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि वह मोमबत्ती नहीं जलाएंगे भले ही इसके लिए उन्हें देशद्रोही कहा जाए।   महाराष्ट्र के उर्जा मंत्री नितिन राउत ने विरोध किया है। उन्होंने कहा कि यदि सभी लाइटों को एक झटके में बंद कर दिया जाए तो इससे पॉवर ग्रिड फेल हो सकती है। हमारी सभी आपातकालीन सेवाएं रुक जाएंगी और वापस बिजली बहाल करने में एक हफ्ते तक का समय लग सकता है। उन्होंने यह भी कहा- मैं लोगों से अपील करूंगा कि वे लाइट बंद किए बिना मोमबत्ती या लैंप जलाएं।हीं, इस मामले पर राकांपा नेता और प्रदेश के अल्पसंख्यक विकास मंत्री नवाब मलिक ने कहा- हमने सोचा था कि प्रधानमंत्री चूल्हा जलाने की बात करेंगे। लेकिन साहब (मोदी) दीए जलाने का उपदेश दे गए। हालांकि, वहीं दूसरी तरफ राकांपा के विधायक और पार्टी प्रमुख शरद पवार के पोते रोहित पवार ने पीएम मोदी की अपील का समर्थन किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा-दीयों के माध्यम से देश को कोरोना विरोध में एकजुट करने का प्रधानमंत्री का लक्ष्य होगा। अगर उनका यही लक्ष्य है तो उसका स्वागत करना चाहिए।राकांपा नेता व प्रदेश के गृहनिर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने भी प्रधानमंत्री की अपील पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि भारत में आधे लोगों के घरों में अनाज नहीं है और पीएम कह रहे हैं कि घरों में अंधेरा करके दीये जलाइए। प्रधानमंत्री भारत के लोगों को क्या मूर्ख समझते हैं। आव्हाड ने यह भी कहा कि मैं मूर्ख नहीं हूं मैं दीये नहीं जलाऊंगा। मुझे लोगों का सहारा बनना है। मैं दीये के तेल से देश की राष्ट्रीय संपत्ति खर्च नहीं करूंगा।शिवसेना सांसद संजय राऊत ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जब लोगों को ताली बजाने के लिए कहा तब लोग सड़कों पर भीड़ करके ढोल बजाने लगे। मुझे उम्मीद है कि ये लोग अब अपने घरों को नहीं जलाएंगे। राऊत ने कहा कि साहब लोगों के काम और पेट के बारे में भी कुछ बोलिए।


 

07:49Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला
35:14'भारत ने तलवारों से नहीं दिलों से दुनिया जीती' शिव साधना कर क्या बोले PM मोदी
03:59ED रेड पर ममता का पलटवार, दर्ज कराईं 2 FIR; हाईकोर्ट में भी हंगामा
04:08ED रेड के बाद सड़क पर उतरी TMC, गृह मंत्रालय के बाहर हंगामा!
03:13कोर्ट ने कहा- 'आपराधिक गिरोह!' लालू परिवार फंसा | Land For Job केस
06:169 जनवरी सुबह की बड़ी खबरें: तुर्कमान गेट हिंसा के बाद जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट
05:57‘हमारी एजेंसियों का इस्तेमाल…’ ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर साधा तगड़ा निशाना!
05:06ED रेड, CM की एंट्री! I-PAC ऑफिस पर छापा और ममता का बड़ा आरोप
03:09कुत्ते हटेंगे तो चूहे बढ़ेंगे? सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में तंज
03:34दिल्ली में पत्थरबाजी के पीछे कौन? सपा सांसद से होगी पूछताछ | CCTV से 30 की पहचान