Video: लालकृष्ण आडवाणी के 95वां जन्मदिन पर PM मोदी ने दी बधाई, घर जाकर काटा केक... 40 मिनट साथ रहे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवानी को 95 वें जन्मदिन पर बधाई देने उनके आवास पर पहुंचे। उन्होंने फूलों का गुलदस्ता भेंट किया। करीब 40 मिनट तक पीएम मोदी रुके। बातचीत की जन्मदिन पर केक भी काटा। 

वीडियो डेस्क। पीएम मोदी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से उनके आवास पर मुलाकात की। अवसर था लालकृष्ण आडवाणी के 95वें जन्मदिन का। पीएम मोदी बधाई देने के लिए उनके घर पहुंचे। फूलों का गुलदस्ता भेंट किया। 40 मिनट तक बातें कीं केक भी काटा। इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे। पीएम मोदी 94 वें बर्थडे पर भी लालकृष्ण आडवाणी के घर पहुंचे थे। लालकृष्ण आडवाणी का जन्म 8 नवंबर 1927 को कराची में हुआ था। वे 2002 से 2004 के बीच अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में 7वें उप-प्रधानमंत्री रहे थे।  2015 में उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।
 

06:26'कातिलों बाज आओ' Pahalgam Terrorist Attack के खिलाफ सड़कों पर उतरे Jammu Kashmir के लोग03:49Pahalgam Terror Attack: 'टूर कैंसल करके जम्मू रहेंगे' पहलगाम से निकल रहे पर्यटक09:57पत्नी और बच्चों के साथ भारत पहुंचे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, बच्ची को गोद में लिए आए नजर - Video12:3309 अप्रैल 2025: मोदी कैबिनेट ने लिया 3 ऐतिहासिक फैसला, तीसरा है किसानों के लिए08:48'हिंदुस्तान किसी के बाप का नहीं है'... कांग्रेस नेता Imran Masood का BJP पर जोरदार हमला04:09लोकसभा में भिड़ गए पक्ष-विपक्ष के सांसद, नारेबाजी के बीच Om Birla को आया गुस्सा और...02:38Waqf Bill In Lok Sabha: 'इसका विरोध वही करेंगे जो...' दिल्ली हज कमेटी की चेयरपर्सन का तगड़ा रिएक्शन24:17Waqf Bill: अंतिम संस्कार से आजादी तक...Anurag Thakur ने विपक्ष को जमकर धोया03:29सरकार मस्जिदें छीन लेगी-दरगाहों को छीन लेगी...मुसलमानों के इस भ्रम पर किरेन रिजिजू ने क्या कहा03:07Toll Tax ने डाला जेब पर असर! महंगाई के एक और झटके को लेकर क्या बोली जनता ?