प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवानी को 95 वें जन्मदिन पर बधाई देने उनके आवास पर पहुंचे। उन्होंने फूलों का गुलदस्ता भेंट किया। करीब 40 मिनट तक पीएम मोदी रुके। बातचीत की जन्मदिन पर केक भी काटा।
वीडियो डेस्क। पीएम मोदी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से उनके आवास पर मुलाकात की। अवसर था लालकृष्ण आडवाणी के 95वें जन्मदिन का। पीएम मोदी बधाई देने के लिए उनके घर पहुंचे। फूलों का गुलदस्ता भेंट किया। 40 मिनट तक बातें कीं केक भी काटा। इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे। पीएम मोदी 94 वें बर्थडे पर भी लालकृष्ण आडवाणी के घर पहुंचे थे। लालकृष्ण आडवाणी का जन्म 8 नवंबर 1927 को कराची में हुआ था। वे 2002 से 2004 के बीच अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में 7वें उप-प्रधानमंत्री रहे थे। 2015 में उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।