आखिर क्यों 6 बार पीएम मोदी ने जोड़े जनता के हाथ, हाथ जोड़ कर क्या - क्या कहा देखें वीडियो

आखिर क्यों 6 बार पीएम मोदी ने जोड़े जनता के हाथ, हाथ जोड़ कर क्या - क्या कहा देखें वीडियो

Published : Apr 14, 2020, 05:21 PM ISTUpdated : Apr 14, 2020, 05:58 PM IST
 कोरोना महामारी में लॉकडाउन की समयसीमा को बढ़ाने के लिए पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया। 3 मई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। 25 मिनट के भाषण में पीएम मोदी ने 6 बार हाथ जोड़े। उन्होंने कहा, लोग त्याग, तपस्या और कष्ट सहकर कोरोना से लड़ रहे हैं। लेकिन इसी के जरिए हम कोरोना को हरा सकते हैं।"मैं जानता हूं आप परेशान हुए हैं"पीएम मोदी ने कहा, मैं जानता हूं कि लॉकडाउन के दौरान आपको काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। किसी को आने जाने की परेशानी हो रही है तो कोई घर-परिवार से दूर है। लेकिन आप देश की खातिर एक अनुशासित सिपाही की तरह अपने कर्तव्य निभा रहे हैं। मैं आप सभी को आदरपूर्वक नमन करता हूं।
वीडियो डेस्क। कोरोना महामारी में लॉकडाउन की समयसीमा को बढ़ाने के लिए पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया। 3 मई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। 25 मिनट के भाषण में पीएम मोदी ने 6 बार हाथ जोड़े। उन्होंने कहा, लोग त्याग, तपस्या और कष्ट सहकर कोरोना से लड़ रहे हैं। लेकिन इसी के जरिए हम कोरोना को हरा सकते हैं।"मैं जानता हूं आप परेशान हुए हैं"पीएम मोदी ने कहा, मैं जानता हूं कि लॉकडाउन के दौरान आपको काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। किसी को आने जाने की परेशानी हो रही है तो कोई घर-परिवार से दूर है। लेकिन आप देश की खातिर एक अनुशासित सिपाही की तरह अपने कर्तव्य निभा रहे हैं। मैं आप सभी को आदरपूर्वक नमन करता हूं। "घरों में रहकर त्यौहार मना रहे हैं लोग"पीएम मोदी ने कहा, कोरोना से लड़ने के लिए लोग घरों में रहकर त्यौहार मना रहे हैं। बैसाखी जैसे त्योहारों के साथ कई राज्यों में नए वर्ष की शुरुआत हुई है। मैं नए वर्ष पर आपके और आपके परिवारजन के उत्तम स्वास्थ्य की मंगल कामना करता हूं।"चौबीसों घंटे संभाल रहे हैं जिम्मा"पीएम ने कहा कि देश में हर व्यक्ति 24 घंटे जिम्मेदारी संभाले हुए हैं। भारत में कारोना को लेकर लड़ाई आगे कैसे बढ़े? हम विजयी कैसे हो? हमारे यहां नुकसान कम से कम कैसे हो? लोगों की दिक्कतें कम कैसे करें? इन बातों को लेकर निरंतर चर्चा की है। इन सभी चर्चाओं में से एक बात उभरकर आती है, हर किसी का यही सुझाव आता है, नागरिकों की तरफ से भी यह सुझाव आता है कि लॉकडाउन को बढ़ाया जाए।
35:14'भारत ने तलवारों से नहीं दिलों से दुनिया जीती' शिव साधना कर क्या बोले PM मोदी
03:59ED रेड पर ममता का पलटवार, दर्ज कराईं 2 FIR; हाईकोर्ट में भी हंगामा
04:08ED रेड के बाद सड़क पर उतरी TMC, गृह मंत्रालय के बाहर हंगामा!
03:13कोर्ट ने कहा- 'आपराधिक गिरोह!' लालू परिवार फंसा | Land For Job केस
06:169 जनवरी सुबह की बड़ी खबरें: तुर्कमान गेट हिंसा के बाद जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट
05:57‘हमारी एजेंसियों का इस्तेमाल…’ ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर साधा तगड़ा निशाना!
05:06ED रेड, CM की एंट्री! I-PAC ऑफिस पर छापा और ममता का बड़ा आरोप
03:09कुत्ते हटेंगे तो चूहे बढ़ेंगे? सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में तंज
03:34दिल्ली में पत्थरबाजी के पीछे कौन? सपा सांसद से होगी पूछताछ | CCTV से 30 की पहचान
03:55बिहार में हिजाब पहनकर ज्वेलरी शॉप में एंट्री पर रोक! क्यों उठाया यह विवादित कदम?