Pm Security Breach: स्मृति ईरानी ने उठाए पंजाब के CM चरणजीत सिंह चन्नी पर ये सवाल, सुनिए वीडियो

Pm Security Breach: स्मृति ईरानी ने उठाए पंजाब के CM चरणजीत सिंह चन्नी पर ये सवाल, सुनिए वीडियो

Published : Jan 12, 2022, 03:19 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) की सिक्योरिटी में चूक(Pm Security Breach) को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को कठघरे में लाकर खड़ा कर दिया है। उन्होंने चन्नी पर कई सनसनीखेज सवाल उठाए हैं।

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) की सिक्योरिटी में चूक(Pm Security Breach) को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पंजाब पुलिस और सरकार पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं। स्मृति ईरानी ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi)  पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्होंने प्रियंका गांधी को पीएम की सुरक्षा चूक की जानकारी क्यों दी? जबकि ऐसा करना गलत है।

स्टिंग ऑपरेशन का हवाला दिया
स्मृति ईरानी ने एक टीवी चैनल के स्टिंग ऑपरेशन का हवाला देकर कहा कि पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का सच सबके सामने आ गया है। स्टिंग ऑपरेशन में सीआईडी की तरफ से जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया कि प्रशासन को पीएम की सुरक्षा में चूक को लेकर जानकारी दी गई थी। स्मृति ईरानी ने आरोप लगाए कि कांग्रेस ने जानबूझकर पीएम को असुरक्षित रखा। स्मृति ईरानी ने कहा कि पीएम की सुरक्षा से समझौता करके किसे फायदा हुआ? जब सुरक्षा में लापरवाही का अंदेशा था, तो सरकार ने इस दिशा में कदम क्यों नहीं उठाया?

डीजीपी ने ऐसा मैसेज क्यों दिया कि रूट सुरक्षित है?
स्मृति ईरानी ने 12 जनवरी को इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि डीजीपी ने क्यों पूरी व्यवस्था और रूट सुरक्षित है, ऐसा संदेश प्रधानमंत्री की सुरक्षा टीम को दिया? ईरानी ने सवाल उठाया कि पंजाब के वो कौन कांग्रेस सरकार में आला अधिकारी हैं, जो इस अलर्ट के बाद भी प्रधानमंत्री को सुरक्षा देने के लिए कोई भी कदम नहीं उठा रहे थे? स्मृति ने कहा कि पंजाब पुलिस के अधिकारी का ये वक्तव्य की प्रधानमंत्री जी की सुरक्षा भंग होने की जानकारी वो वरिष्ठ अधिकारियों, पंजाब प्रशासन और सरकार को देते रहे, लेकिन सरकार की तरफ से कोई ऐसा हस्तक्षेप जो प्रधानमंत्री जी को सुरक्षा दे, ऐसा कुछ नहीं किया गया। स्मृति ईरानी ने कहा-पंजाब में प्रधानमंत्री जी की सुरक्षा को भंग होते देख मैंने कांग्रेस नेतृत्व के समक्ष कुछ प्रश्न रखे थे। 
 

07:49Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला
35:14'भारत ने तलवारों से नहीं दिलों से दुनिया जीती' शिव साधना कर क्या बोले PM मोदी
03:59ED रेड पर ममता का पलटवार, दर्ज कराईं 2 FIR; हाईकोर्ट में भी हंगामा
04:08ED रेड के बाद सड़क पर उतरी TMC, गृह मंत्रालय के बाहर हंगामा!
03:13कोर्ट ने कहा- 'आपराधिक गिरोह!' लालू परिवार फंसा | Land For Job केस
06:169 जनवरी सुबह की बड़ी खबरें: तुर्कमान गेट हिंसा के बाद जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट
05:57‘हमारी एजेंसियों का इस्तेमाल…’ ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर साधा तगड़ा निशाना!
05:06ED रेड, CM की एंट्री! I-PAC ऑफिस पर छापा और ममता का बड़ा आरोप
03:09कुत्ते हटेंगे तो चूहे बढ़ेंगे? सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में तंज
03:34दिल्ली में पत्थरबाजी के पीछे कौन? सपा सांसद से होगी पूछताछ | CCTV से 30 की पहचान