पुलिस का काम अपराधों पर लगाम लगाकर चोरों को सलाखों के पीछे डालना होता है। लेकिन जब पुलिस ही चोरों की तरह काम करने लगे तो सवाल उठना लाजमी हो जाता है। मामला दरअसल दूध की चोरी का है।
वीडियो डेस्क। पुलिस का काम अपराधों पर लगाम लगाकर चोरों को सलाखों के पीछे डालना होता है, लेकिन जब पुलिस ही चोरों की तरह काम करने लगे तो सवाल उठना लाजमी हो जाता है। मामला दरअसल दूध की चोरी का है। दिल्ली से सटे नोएडा से एक पुलिसवाले को 'दूध की चोरी' करते देखा जा सकता है। 1 मिनट 41 सेकेंड के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक पुलिस वैन रुकी हुई है सड़क किनारे कई कैरेट रखे हुए हैं. इनमें से पुलिसवाले ने पहले कैरेट में देखा, फिर दूसरे और तीसरे में से दो पैकेट निकालने के बाद गाड़ी में बैठे अपने साथी को पकड़ा दिया। दूध के पैकेट की चोरी की यह घटना रविवार की है। सीसीटीवी फुटेज में 19 जनवरी 2020 की तारीख भी देखी जा सकती है।