सिंधिया के आने से खत्म हुई 18 महीने की मायूसी, MP बीजेपी दफ्तर पर दिखा ऐसा माहौल

सिंधिया के आने से खत्म हुई 18 महीने की मायूसी, MP बीजेपी दफ्तर पर दिखा ऐसा माहौल

Published : Mar 12, 2020, 09:49 PM IST

करीब डेढ़ दशक से ज्यादा वक्त तक मध्य प्रदेश की सत्ता में रही बीजेपी पिछले 18 महीने से सत्ता से बाहर है। विधानसभा चुनाव के बेहद नजदीकी मुक़ाबले में सत्ता गंवा देने से पार्टी के नेता/कार्यकर्ता मायूस थे। प्रदेश कार्यालय पर वो गर्मजोशी भी गायब थी जो डेढ़ दशक तक लगातार देखने को मिली

वीडियो डेस्क। करीब डेढ़ दशक से ज्यादा वक्त तक मध्य प्रदेश की सत्ता में रही बीजेपी पिछले 18 महीने से सत्ता से बाहर है। विधानसभा चुनाव के बेहद नजदीकी मुक़ाबले में सत्ता गंवा देने से पार्टी के नेता/कार्यकर्ता मायूस थे। प्रदेश कार्यालय पर वो गर्मजोशी भी गायब थी जो डेढ़ दशक तक लगातार देखने को मिली। मगर होली के दिन ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में आने के साथ ही मध्य प्रदेश में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बन रहा है।
भोपाल का बीजेपी दफ्तर एक हफ्ते से सत्ता की आहट के साथ गुलजार हो गया है। जैसे बीजेपी कार्यकर्ताओं का सत्ता से वनवास खत्म होने जा रहा है। दिल्ली में कांग्रेस छोडकर बीजेपी जॉइन करने वाले ज्योतिरादित्य गुरुवार को पहली बार बीजेपी राज्य कार्यालय पहुंचे। सिंधिया के स्वागत का खासा इंतजाम किया गया था। ढोल ताशे पर लोग नाच रहे थे। हर तरफ भगवा जोश नजर आ रहा था। मध्य प्रदेश के अलग अलग संभागों से आए कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बन रहा था।
सिंधिया के स्वागत के लिए मध्य प्रदेश के तमाम दिग्गज भाजपाई तो मौजूद ही थे, ज्योतिरादित्य की बुआ और बीजेपी विधायक यशोधरा राजे भी मौजूद थीं। यशोधरा ने जब गले लगाकर भतीजे ज्योतिरादित्य का स्वागत किया वो पल बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए बहुत भावुक करने वाला था।
मध्य प्रदेश में सत्ता का खेल चरम पर है। सिंधिया समर्थक विधायक इस वक्त बेंगलुरु में हैं। सभी विधायकों ने स्पीकर को अपना इस्तीफा भी सौंप दिया है। हालांकि स्पीकर ने विधायकों को अलग अलग तारीख पर बातचीत के लिए बुलाया है। देखना है कि कांग्रेस कैसे कमलनाथ की सरकार को बचा पाती है। बीजेपी का सरकार बनाना अभी भविष्य के गर्भ में है, लेकिन कार्यकर्ताओं की खुशी तो सत्ता की आहट में दोगुनी हो ही गई है।
 

07:49Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला
35:14'भारत ने तलवारों से नहीं दिलों से दुनिया जीती' शिव साधना कर क्या बोले PM मोदी
03:59ED रेड पर ममता का पलटवार, दर्ज कराईं 2 FIR; हाईकोर्ट में भी हंगामा
04:08ED रेड के बाद सड़क पर उतरी TMC, गृह मंत्रालय के बाहर हंगामा!
03:13कोर्ट ने कहा- 'आपराधिक गिरोह!' लालू परिवार फंसा | Land For Job केस
06:169 जनवरी सुबह की बड़ी खबरें: तुर्कमान गेट हिंसा के बाद जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट
05:57‘हमारी एजेंसियों का इस्तेमाल…’ ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर साधा तगड़ा निशाना!
05:06ED रेड, CM की एंट्री! I-PAC ऑफिस पर छापा और ममता का बड़ा आरोप
03:09कुत्ते हटेंगे तो चूहे बढ़ेंगे? सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में तंज
03:34दिल्ली में पत्थरबाजी के पीछे कौन? सपा सांसद से होगी पूछताछ | CCTV से 30 की पहचान