भारत ने कोरोना वायरस से प्रभावित वुहान शहर से रविवार को 323 भारतीयों और मालदीव के 7 नागरिकों को लेकर एयर इंडिया का दूसरा विमान दिल्ली पहुंचा।
वीडियो डेस्क। भारत ने कोरोना वायरस से प्रभावित वुहान शहर से रविवार को 323 भारतीयों और मालदीव के 7 नागरिकों को लेकर एयर इंडिया का दूसरा विमान दिल्ली पहुंचा। इसके साथ ही अब तक वहां से 654 लोगों को भारत लाया जा चुका है। वहीं चीन में कोरोना वायरस से अब तक 304 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमण के 14,380 मामले सामने आ चुके हैं। वुहान से पहला विमान 324 यात्रियों के साथ शनिवार सुबह रवाना हुआ था। अधिकारियों ने बताया कि इन्हें अलग करके रखा जाएगा और इसकी जांच की जाएगी कि इनमें कोरोना वायरस के लक्षण हैं या नहीं।