जब भी गणित यानी कि मैथ्स की बात होती है तो भारत के ही नहीं बल्कि दुनियाभर के अधिकतर बच्चों के पसीने छूट जाते हैं. उनसे बस मैथ का कोई प्रश्न हल करने को मत कहो बाकी सब ठीक है. लेकिन क्या आप जानते हैं भारत की एक ऐसी बेटी थी जिसे ह्यूमन कैलकुलेटर नाम से जाना जाता था. जितना भी बड़ा प्रश्न क्यों न हो वो झट से अपने दिमाग में उसे हल कर लेती थीं. जी हां, हम बात कर रहे हैं भारत में मैथ की वंडर वूमन कही जाने वाली शकुंतला देवी की. उन्हें कितना भी बड़ा कैलकुलेशन दे दिया जाता था, वो सेकेंडों में उसे पलक झपकते हल कर देती थीं.
जब भी गणित यानी कि मैथ्स की बात होती है तो भारत के ही नहीं बल्कि दुनियाभर के अधिकतर बच्चों के पसीने छूट जाते हैं. उनसे बस मैथ का कोई प्रश्न हल करने को मत कहो बाकी सब ठीक है. लेकिन क्या आप जानते हैं भारत की एक ऐसी बेटी थी जिसे ह्यूमन कैलकुलेटर नाम से जाना जाता था. जितना भी बड़ा प्रश्न क्यों न हो वो झट से अपने दिमाग में उसे हल कर लेती थीं. जी हां, हम बात कर रहे हैं भारत में मैथ की वंडर वूमन कही जाने वाली शकुंतला देवी की. उन्हें कितना भी बड़ा कैलकुलेशन दे दिया जाता था, वो सेकेंडों में उसे पलक झपकते हल कर देती थीं.