मंदिर नहीं दे पा रहा अपने कर्मचारियों को सैलरी

मंदिर नहीं दे पा रहा अपने कर्मचारियों को सैलरी

Published : May 11, 2020, 08:27 PM IST

वीडियो डेस्क। दुनिया के सबसे अमीर मंदिरों में शुमार तिरुमला तिरुपति देवस्थानम बड़े आर्थिक संकट से गुजर रहा है। कोरोना महामारी की वजह से लागू लॉकडाउन में मंदिर को 400 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ है। मंदिर के पास इतना पैसा भी नहीं है कि वह रोजाना के खर्चे उठा सके और कर्मचारियों को वेतन दे सके।

वीडियो डेस्क। दुनिया के सबसे अमीर मंदिरों में शुमार तिरुमला तिरुपति देवस्थानम बड़े आर्थिक संकट से गुजर रहा है। कोरोना महामारी की वजह से लागू लॉकडाउन में मंदिर को 400 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ है। मंदिर के पास इतना पैसा भी नहीं है कि वह रोजाना के खर्चे उठा सके और कर्मचारियों को वेतन दे सके।
अधिकारियों ने बताया कि मंदिर प्रशासन ने लॉकडाउन में पहले ही 300 करोड़ रुपये कर्मचारियों को वेतन-पेंशन देने और अन्य जरूरी तय चीजों के लिए खर्च कर दिया है। ऐसे में प्रशासन मंदिर के नाम से रिजर्व 8 टन सोना और 1400 करोड़ रुपये की फिक्स डिपॉजिट को हाथ लगाए बिना इस गंभीर आर्थिक संकट से उबरने के रास्ते तलाश रहा है। 
मंदिर की मासिक आया 200 से 220 करोड़ रूपये है लेकिन लॉकडाउन के चलते मंदिर श्रृद्धालु के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया है जिसकी वजह से मंदिर के राजस्व में भारी कमी आई है। बताया जा रहा है कि तिरुपति मंदिर ने साल 2020-21 वित्तीय वर्ष के लिए 3,309 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया था। लेकिन 20 मार्च से मंदिर बंद होने के बाद अकेले हंडी कलेक्शन में ही मंदिर को 150 से 175 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा है। इसके अलावा दर्शन के टिकटों की बिक्री भी बंद है और प्रसाद, दान और आवास से मिलने वाले राजस्व पर भी ग्रहण लगा है।
अगर तिरुपति मंदिर कर्मचारियों के वेतन और भत्तों की बात की जाए तो इसके लिए वित्तीय वर्ष 2020-21 में 1385 करोड़ रुपये तय किए गए थे। लॉकडाउन के दौरान राजस्व की आमद बंद होने के बाद भी मंदिर 120 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है। इन सबके अलावा मंदिर द्वारा संचालित अस्पताल समेत अन्य संस्थाओं को भी तकरीबन 400 करोड़ की वित्तीय सहायता मंदिर द्वारा दी जाती है। 
 

35:14'भारत ने तलवारों से नहीं दिलों से दुनिया जीती' शिव साधना कर क्या बोले PM मोदी
03:59ED रेड पर ममता का पलटवार, दर्ज कराईं 2 FIR; हाईकोर्ट में भी हंगामा
04:08ED रेड के बाद सड़क पर उतरी TMC, गृह मंत्रालय के बाहर हंगामा!
03:13कोर्ट ने कहा- 'आपराधिक गिरोह!' लालू परिवार फंसा | Land For Job केस
06:169 जनवरी सुबह की बड़ी खबरें: तुर्कमान गेट हिंसा के बाद जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट
05:57‘हमारी एजेंसियों का इस्तेमाल…’ ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर साधा तगड़ा निशाना!
05:06ED रेड, CM की एंट्री! I-PAC ऑफिस पर छापा और ममता का बड़ा आरोप
03:09कुत्ते हटेंगे तो चूहे बढ़ेंगे? सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में तंज
03:34दिल्ली में पत्थरबाजी के पीछे कौन? सपा सांसद से होगी पूछताछ | CCTV से 30 की पहचान
03:55बिहार में हिजाब पहनकर ज्वेलरी शॉप में एंट्री पर रोक! क्यों उठाया यह विवादित कदम?