गुवाहाटी. असम के चिरंग से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां चिकित्सा सुविधाएं न होने के चलते एक गर्भवती महिला को उसके परिजन पांच किलोमीटर दूर कंधे पर लादकर अस्पताल ले गए। परिजनों ने पॉलिथिन और कपड़े से इस स्ट्रेचर को बनाया था। हालांकि, अस्पताल पहुंचने से पहले ही महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया। घटना रविवार की बताई जा रही है।