घरों में कैद हैं 130 करोड़ भारतवासी...कोरोना से बचने के लिए क्यों जरूरी था लॉकडाउन

घरों में कैद हैं 130 करोड़ भारतवासी...कोरोना से बचने के लिए क्यों जरूरी था लॉकडाउन

Published : Apr 06, 2020, 03:40 PM IST

भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण का मामला बढ़ता जा रहा है। भारत में संक्रमित मरीजों की संख्या 44 सौ के करीब पहुंच गई है। जबकि 122 लोगों की जान जा चुकी है। सोमवार को महाराष्टर में 33 नए केस सामने आए हैं। वहीं, गुजरात में 16, आंध्रा प्रदेश में 14 नए मरीज सामने आए हैं। 

भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण का मामला बढ़ता जा रहा है। भारत में संक्रमित मरीजों की संख्या 44 सौ के करीब पहुंच गई है। जबकि 122 लोगों की जान जा चुकी है। सोमवार को महाराष्टर में 33 नए केस सामने आए हैं। वहीं, गुजरात में 16, आंध्रा प्रदेश में 14 नए मरीज सामने आए हैं। जबकि आज 4 लोगों ने दम तोड़ दिया है। इससे पहले पिछले 24 घंटे में 22 मौतें हुई हैं। वहीं, संक्रमण के 605 नए केस सामने आए हैं। हालांकि इस संक्रमण से 328 लोग ठीक भी हो चुके हैं। यह आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं। 

आखिर क्यों किया गया लॉकडाउन, और क्यों जरूरी हैं मास्क और सैनिटाइजर
कोरोना वायरस किसी भी सतह पर मौजूद रह सकता है
ये किसी भी संक्रमित व्यक्ति के खांसने और छीकने से फैलता है।
खांसने और छींकने से एक बार में 3000 बूंदें निकलती हैं, जो आस पास के रखे सामान पर गिरती हैं
जो बूंदें हल्की होती हैं वो हवा में तैरती रहती हैं। अगर कोई व्यक्ति इन बूंदों के संपर्क में आता है तो संक्रमण का शिकार हो सकता है।
अगर कोई शौचालय से आकर हाथ नहीं धोता है और किसी चीज़ को छू लेता है, तो वो उस वस्तु को संक्रमित कर देता है।
कोरोना वायरस किसी भी सतह पर हो सकता है और आपको संक्रमित कर सकता है।
इसलिए WHO की तरफ से बार बार हाथ धोने और मास्क लगाने की सलाह दी जा रही है।
आप किसी भी तरह के किटाणुओं के संपर्क में ना आएं इसके लिए घर में रहना जरूरी है, साथी ही हर चीज को सैनिटाइज करना भी जरूरी है
ये वे सावधानियां है जिन्हें करने से आप संक्रमण को बढ़ने से रोक सकते हैं।
इस समय आपका घर के अंदर रहना ही सबसे ज्यादा सेफ है।
भारत इस समय तीसरी स्टेज में प्रवेश कर चुका है, और अब संक्रमण का खतरा दोगुना हो गया है।
इसलिए घर पर रहें, सेफ रहें, सतर्क रहें
 

07:49Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला
35:14'भारत ने तलवारों से नहीं दिलों से दुनिया जीती' शिव साधना कर क्या बोले PM मोदी
03:59ED रेड पर ममता का पलटवार, दर्ज कराईं 2 FIR; हाईकोर्ट में भी हंगामा
04:08ED रेड के बाद सड़क पर उतरी TMC, गृह मंत्रालय के बाहर हंगामा!
03:13कोर्ट ने कहा- 'आपराधिक गिरोह!' लालू परिवार फंसा | Land For Job केस
06:169 जनवरी सुबह की बड़ी खबरें: तुर्कमान गेट हिंसा के बाद जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट
05:57‘हमारी एजेंसियों का इस्तेमाल…’ ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर साधा तगड़ा निशाना!
05:06ED रेड, CM की एंट्री! I-PAC ऑफिस पर छापा और ममता का बड़ा आरोप
03:09कुत्ते हटेंगे तो चूहे बढ़ेंगे? सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में तंज
03:34दिल्ली में पत्थरबाजी के पीछे कौन? सपा सांसद से होगी पूछताछ | CCTV से 30 की पहचान