15 लाशों के बीच आई बच्ची के सिसकने की आवाज, माता-पिता की डेडबॉडी के बीच दिखी 5 मंथ की मासूम

वीडियो डेस्क। गुजरात के सूरत से 60 किमी दूर हुए हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई लेकिन एक 6 महीने की बच्ची को चमत्कारिक रूप से बचा लिया गया। आपको बता दें कोसांबा इलाके में डंपर ने 20 लोगों को कुचल दिया। इनमें से 15 की मौत हो गई।

वीडियो डेस्क। गुजरात के सूरत से 60 किमी दूर हुए हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई लेकिन एक 6 महीने की बच्ची को चमत्कारिक रूप से बचा लिया गया। आपको बता दें कोसांबा इलाके में डंपर ने 20 लोगों को कुचल दिया। इनमें से 15 की मौत हो गई। लाशों के बीच बच्ची के रोने की आवाज सुनकर पुलिस ने उसे रेस्क्यू किया और तुरन्त हॉस्पिटल पहुंचाया। हालांकि बच्ची के माता-पिता की मौत हो गई।  ट्रक की वजह से 4 से 5 दुकानों के शेड भी टूट गए हैं।  पुलिस ने बताया कि सभी मजदूर थे और राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ के रहने वाले थे। हादसा बीती रात किम-मांडवी रोड पर पालोडगाम के पास हुआ। फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर डम्पर चढ़ गया। सूरत के सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान 3 और घायलों ने दम तोड़ दिया।गुजरात में सूरत के पास फुटपाथ पर सो रहे 18 मजदूरों को ट्रक ने कुचल दिया। 13 की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा किम चार रोड पर हुआ। सभी मृतक राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रक हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की मौत पर दुख जताया। हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए देने की घोषणा की। बताया जा रहा है कि गन्ने से भरा एक ट्रैक्टर दूसरे ट्रक से जा भिड़ा। ट्रक ड्राइवर ने  नियंत्रण खो दिया और सड़क पर सो रहे 20 लोगों को रौंदता हुआ दीवार से जा टकराया। हादसे में जो लोग बचे हैं उन्हें पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। 

02:13कौन हैं 'दिल्ली चलो' का नारा देने वाले किसान? क्या हैं 6 प्रमुख मांगे04:52'गैंगस्टर्स के कब्जे में दिल्ली' केजरीवाल ने बताया क्यों गिरफ्तार हुए MLA नरेश01:43हिमाचल में स्टाफ तक पहुंचा CM सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश02:40'2026 में सत्ता में आई BJP तो...', घुसपैठ को लेकर अमित शाह ने दिया बड़ा बयान01:29Cyclone Dana: 200 से ज्यादा ट्रेनें रद्द और स्कूल बंद, बंगाल-ओडिशा में हाई अलर्ट01:25चेन्नई में बारिश ने मचाया हाहाकार, सड़कों पर भरा पानी और स्कूल भी बंद - Video04:42'40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं नेहरू और अब्दुल्ला' अमित शाह ने गिनाए कई गुनाह01:42अब क्या करेंगी CM आतिशी? अरविंद केजरीवाल के सामने होगी असली 'अग्निपरीक्षा'01:36फर्स्ट मीटिंग में ही CM आतिशी ने दिखा दिए तेवर, मंत्रियों को दी बड़ी जिम्मेदारी01:28दिल्ली सीएम आतिशी के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, वापस लौटाई फाइल