दिल्ली सीएम आतिशी के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, वापस लौटाई फाइल
दिल्ली की नई सीएम आतिशी को एलजी की ओर से पहला झटका मिल गया है। दरअसल आतिशी के ओर से भेजे गए एक आदेश की फाइल को वापस कर दिया गया है।
दिल्ली की नई सीएम आतिशी ने सोमवार को कार्यभार ग्रहण किया। हालांकि कार्यभार संभालने के कुछ ही देर बाद उन्हें पहला झटका लग गया। बतौर सीएम आतिशी का पहला हस्ताक्षरित आदेश ही उन्हें कुछ घंटे के बाद वापस लेना पड़ा। बताया जा रहा है कि यह आदेश अब दोबारा नए सिरे से जारी होगा।
मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि आतिशी ने सीएम के अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में नियुक्ति को लेकर यह आदेश जारी किया था। आदेश में उन्नीस सौ चौरानवे बैच के आईएएस अधिकारी को शीर्ष वेतनमान पर अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में नियुक्ति का आदेश दिया गया था। इसके बाद इस आदेश को अनुमति के लिए एलजी के पास राजनिवास भेजा गया। आदेश के राजनिवास पहुंचने पर जानकारी दी गई की निजी स्टाफ में सेवा के लिए एसीएस के स्तर का कोई पद फिलहाल स्वीकृत नहीं है। लिहाजा मुख्यमंत्री ज्यादा से ज्यादा प्रधान सचिव स्तर का अधिकारी ही नियुक्त कर सकता है। ऐसे में परमीशन के लिए भेजा गया आदेश वापस ले लिया गया।