हैदराबाद से सटे सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से एक मासूम बच्ची के किडनैप का शॉकिंग सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। बच्ची पिता के बाजू में सो रही थ, तभी एक युवक उसे गोद में उठाकर चला गया।
सिकंदराबाद. तेलंगाना के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से एक मासूम बच्ची के किडनैप का शॉकिंग सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। घटना 13 अक्टूबर की शाम को हुई। पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपी को तलाश रही है। डी सुरेश(25) नेल्लोर के कलावई मंडल के रमन्नागरिपल्ली गांव में रहते हैं। सुरेश ने बताया कि वो स्वर्णलथा जाने के लिए सिकंदराबाद स्टेशन आया था। ट्रेन को टाइम था, इसलिए वो लिफ्ट के पास सो गया। उसके साथ छोट बेट और बेटी थी। एक घंटे बाद जब उसकी नींद टूटी, तो देखा कि बेटी गायब थी। सुरेश की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।