यह शॉकिंग वीडियो गुजरात के बनासकांठ जिले का है। बिल्डिंग से छलांग लगाने वाला 21 साल का यह युवक सगाई टूटने के बाद बौखला गया था। देखिए कूदने के बाद क्या हुआ?
बनासकांठा. 21 साल के युवक द्वारा चार मंजिला बिल्डिंग से छलांग लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। राहुल वाल्मीकी पालनपुर कस्बे से करीब 10 किमी दूर वासणा गांव का रहने वाला है। राहुल की सगाई हो चुकी थी। वो अपनी शादी को लेकर अति उत्साहित था। अचानक किसी बात को लेकर मंगेतर ने शादी से मना कर दिया। राहुल इसी बात से दुखी था। वो डॉक्टर्स हाउस इलाके में एक बिल्डिंग पर जाकर चढ़ गया। इसी बीच फायर ब्रिगेड और पुलिस को किसी ने खबर कर दी। कुछ लोग युवक को समझाने ऊपर पहुंचे। लेकिन उसने किसी की एक बात नहीं सुनी और ऊपर से छलांग मार दी। लेकिन तब तक नीचे जाल बिछा दिया गया था। राहुल सीधे जाल पर गिरा। पुलिस ने उसे समझा-बुझाकर माता-पिता को सौंप दिया।