गुस्से में शख्स ने पेट्राेल डालकर बीच सड़क फूंक डाली अपनी ही जीप, इसलिए चढ़ी थी सनक

यह वीडियो नया वोटर व्हीकल्स एक्ट लागू होने के बाद जरूर वायरल हुआ है, लेकिन इसका एक्ट से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है। यह शख्स गाड़ी के चालान बनने को लेकर गुस्से में नहीं था। बल्कि मामला बड़ा विचित्र है।

राजकोट. यह वीडियो राजकोट के कोठारिया रोड इलाके का है। बीच सड़क जीप को पेट्रोल छिड़कर आग लगाता यह शख्स वैसे कोई क्रिमिनल नहीं है, लेकिन उसकी इस हरकत ने उसे 'साइको' जरूर साबित कर दिया। यह जीप किसी और की नहीं, उसकी खुद की थी। वो जीप स्टार्ट न होने से गुस्सा था। जीप पुरानी हो चुकी थी। वो जीप को बेचना चाहता था, लेकिन कोई खरीदने को तैयार नहीं था। लोग मजाक करते-इस कबाड़ को कौन खरीदेगा? बताते हैं कि यह शख्स अपनी इसी जीप से कहीं जा रही था, तभी कोठारिया इलाके में भर्र-भर्र करके बंद हो गई। शख्स को बड़ा गुस्सा आया। जब काफी कोशिशों के बावजूद जीप स्टार्ट नहीं हुई, तो उसने पेट्रोल छिड़कर उसे आग लगा दी। यह वीडियो उसके ही किसी साथी ने बनाया। हैरानी की बात है कि जब फायर ब्रिगेड जीप की आग को बुझाने पहुंची, तो यह शख्स कहने लगा-पानी मत डालो, इसे जलने दो।

इस शख्स की पहचान इंद्रजीत सिंह जडेजा के रूप में हुई है। पुलिस ने इंद्रजीत और वीडियो बनाने वाले उसके दोस्त को सावर्जनिक सम्पत्ति(सड़क) को नुकसान पहुंचाने क इल्जाम में अरेस्ट किया है। एसीपी एनएन राठौड़ ने कहा कि गाड़ी नहीं बिकने से शख्स गुस्से में था। हालांकि उसे ऐसा नहीं करना था।

06:07'घटिया लोग...', Ambedkar के अपमान पर Kangana Ranaut ने Congress को सुनाई खरी-खोटी18:58वक्फ कानून पर किरेन रिजिजू बोले- पुरानी गलतियों को सुधारना है मकसद, यह मुस्लिमों के खिलाफ नहीं03:21पवन कल्याण की पत्नी ने तिरुमला में मुंडवाया सिर, बदल गया पूरा लुक । Anna Lezhneva Konidela06:32Aurangzeb की कब्र का जिक्र कर Amit Shah पर भड़के Sanjay Raut | Eknath Shinde | Devendra Fadnavis03:07'बंगाल में हिंदू...' सुवेंदु अधिकारी ने बताई बंगाल की हैरान करने वाली जमीनी हकीकत04:33Waqf Act Protest: Murshidabad में भड़की हिंसा पथराव औरआगजनी… अब कैसे हैं हालात | West Bengal03:04Kangana Ranaut को मिले 1 लाख के बिल पर बवाल, Electricity Board ने बताई दावे की असलियत03:3822 साल... Nagpur के Birdman बने पक्षियों के जीवन का सहारा03:45Waqf Bill: क्या हुआ पं. बंगाल के जंगीपुर में...लोगों ने बताई खौफनाक आंखों देखी15:36जम्मू कश्मीर विधानसभा में वक्फ कानून पर बवाल! विधायकों में हाथापाई