सुन्नी वक्फ बोर्ड की ओर से जफर फारुकी ने कहा फैसले का स्वागत है। उन्होंने कहा कि हम पहले से कह चुके हैं कि सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आएगा उसे दिल से माना जाएगा। ओवैसी के बयान पर जफर फारुकी ने कहा कि ओवैसी कौन हैं। मैं उनको नहीं जानता और न ही कभी उनसे मिला हूं।
नई दिल्ली. अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सुन्नी वक्फ बोर्ड ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वीकार है। इसे चुनौती नहीं देंगे। सुन्नी वक्फ बोर्ड की ओर से जफर फारुकी ने कहा फैसले का स्वागत है। उन्होंने कहा कि हम पहले से कह चुके हैं कि सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आएगा उसे दिल से माना जाएगा। उन्होंने कहा, सभी को भाईचारे के साथ इस फैसले का सम्मान करना चाहिए। इस केस में सुन्नी वक्फ बोर्ड एक अहम पक्षकार है। ओवैसी के बयान पर जफर फारुकी ने कहा कि ओवैसी कौन हैं। मैं उनको नहीं जानता और न ही कभी उनसे मिला हूं।