दंपति का कहना है कि उनके पास कागज हैं जिससे ये सिद्ध होता है कि उनका घर अवैध रूप से नहीं बना है। बेंगलूरू का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जहां दंपति घर की दीवार से चिपक बुलडोजर के सामने खड़े हो गए।
वीडियो डेस्क। बेंगलुरू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है जहां घर तोड़ने गया BBMP का बुलडोजर तो दंपति खुद पर पेट्रोल डाल बुलडोजर के सामने दीवार से चिपकर खड़े हो गए। उन्होंने धमकी दी की घर को तोड़ा गया तो खुद को आग लगा लेंगे। दरअसल शहर में जल निकासी की दिक्कत हो गई है जिसके बाद बीबीएमपी शहर के केआर पुरम के एसआर लेआउट में तोड़फोड़ करने पहुंचा। लेकिन जब टीम बुलडोजर के साथ दंपति के घर पहुंची तो सोना सेन और उनके पति सुनील सिंह चिल्लाने लगे कि वे खुद को आग लगा लेंगे। उन्होंने पेट्रोल छिड़क ली और माचिस जलाने लगे। हालांकि पुलिसकर्मी और पड़ोसियों ने पानी की बौछार कर दोनों को रोका और ऊपर खींचा। दंपति का कहना है कि उनके पास कागज हैं जिससे ये सिद्ध होता है कि उनका घर अवैध रूप से नहीं बना है। वहीं नगर निगम के अधिकारियों का दावा का है कि दंपति का घर उन घरों से जो पानी के नाले पर बनाया गया है।