गुजरात के हिम्मतनगर के रहने वाले भरत भाई से मिलिए। ये इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। लोग इन्हें 'चुंबकभाई' कहकर बुलाने लगे हैं। जब भी ये मोबाइल हाथ में पकड़ते हैं, वो यूं चिपक जाता है, मानों इनके अंदर कोई चुंबकीय शक्ति हो।
हिम्मतनगर. यह हैं हिम्मतनगर की गांधीपुरा तहसील के रहने वाले भरतभाई। ये इन दिनों सोशल मीडिया की सुर्खियों में हैं। इनके हाथों में मैग्नेटिक पावर है। जब भी ये अपने हाथ में मोबाइल पकड़ते हैं, वो चिपक जाता है। भरतभाई ने अब इसे तमाशा बना लिया है। वे राह चलते लोगों को यह जादू दिखाते देखे जा सकते हैं। दिलचस्प बात यह है कि भरतभाई के सिर्फ बायें हाथ में ही यह चुंबकीय गुण है। वहीं, मोबाइल के अलावा दूसरी कोई चीज उनके हाथ से नहीं चिपकती।