नए मोटर व्हीकल्स एक्ट के लागू होने के बाद देशभर में जारी ट्रैफिक चेकिंग के दौरान लगातार हंगामे की खबरें आ रही हैं। नौबत मारपीट तक की आ रही है। लेकिन गुजरात की राजकोट पुलिस ने नियमों का पालन कराने एक अलग तरीका निकाला है।
राजकोट. नया मोटर व्हीकल्स एक्ट के बाद ट्रैफिक चेकिंग को लेकर देशभर में हायतौबा मची हुई है। ट्रैफिक नियमों का पालन करना सबके लिए आवश्यक है, लेकिन कुछ पुलिसवालों की तानाशाही के चलते जगह-जगह विवाद की स्थितियां पैदा हो रही हैं। नौबत मारपीट तक की आ रही है। कई वीडियो ऐसे भी सामने आए हैं, जहां पुलिसवाले खुद ट्रैफिक नियमों का पालन करते नहीं दिखाई दिए।
खैर, तमाम विवादों के बीच गुजरात की राजकोट पुलिस अपने ही तरीके से लोगों को ट्रैफिक सेंस समझाने की कोशिश कर रही है। इन दिनों गणेश उत्सव चल रहा है। राजकोट पुलिस ने गणेश के रूप में दो पुलिसवालों को तैयार किया है। ये लोगों को मोदक यानी लड्डू खिलाकर ट्रैफिक रूल्स समझा रहे हैं। जो लोग ट्रैफिक रूल्स का पालन कर रहे, उन्हें धन्यवाद भी दे रहे हैं। यह अभियान एक ट्रस्ट'बोलबाला' के साथ शुरू किया गया है। राजकोट के ACP अजय चौधरी कहते हैं कि सिर बॉडी का सबसे महत्वपूर्ण पार्ट होता है। इसलिए हेलमेट अवश्य पहनें।