यह वीडियो गुजरात के छोटा उदयपुर जिले का है। अकसर आपने पढ़ा होगा कि फलां व्यक्ति या महिला ने साड़ी का फंदा बनाकर सुसाइड कर ली। लेकिन यहां मामला एकदम उलट है। यहां साड़ी के आगे मौत हार गई।
छोटा उदयपुर. यह वीडियो गुजरात के छोटा उदयपुर जिले के नसवाडी इलाके में व्यारा के पास का है। यहां पुल पार करते वक्त अचानक एक कार बाढ़ में बह गई। कार में 4 लोग बैठे हुए थे। एक महिला भी थी। कार बहते हुए करीब 100 मीटर दूर जाकर फंस गई। उस वक्त पुल के पास कई लोग मौजूद थे। लेकिन उन्होंने कार सवार चारों लोगों के बचने की उम्मीद छोड़ दी थी। कार सवार भी जान बचाने जोर-जोर से चिल्ला रहे थे। अचानक महिला का दिमाग काम किया। उसने अपनी साड़ी उतारी और उसका एक छोर किनारे पर फेंक दिया। लोगों ने साड़ी पकड़ी और फिर एक-एक करके चारों लोग साड़ी पकड़कर किनारे पर आ गए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस संबंध में आईजी अभय चुड़ासमा ने कहा कि खतरे वाले पुलों पर बेरीकेड रखने के आदेश दिए गए हैं।