एक सितंबर से नए ट्रैफिक रूल्स लागू होने के बाद देशभर में हायतौबा का माहौल देखने को मिला। भारी-भरकर जुर्माने के डर से ही सही, लोग नियमों का पालन कर रहे हैं। लेकिन यहां एक गाय जेब्रा क्रॉसिंग पर खड़ी देखी गई।
नई दिल्ली. यह वीडियो नए ट्रैफिक रूल्स के बाद लोगों में आई जागरुकता को नहीं दिखाता। बल्कि यह वीडियो एक गाय की समझदारी से जुड़ा है। यह वीडियो एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने शेयर किया है। इसमें आप देख सकते हैं कि सिग्नल पर रेड लाइट देखकर जब सारी गाड़ियां रुक गई, तो एक गाय भी जेब्रा क्रॉसिंग पर खड़ी हो गई। जब ग्रीन लाइट हुई, तभी गाय ने सड़क पार की। वीडियो काफी लोगों को पसंद आया है। लोगों का कहना है कि जब एक जानवर नियमों को समझाता है, अपनी जिंदगी की अहमियत जानता है, तो इंसान क्यों नहीं समझते?