दाहोद (गुजरात). ''जाको राखे साइयां, मार सके न कोय''..यह कहावत सच साबित होते दिखी है गुजरात के दाहोद जिले के एक हाईवे पर। जहां एक युवक को मौत छूकर निकल गई। देखने वालों को यकीन नहीं हो पा रहा था कि वह कैसे जिंदा बच गया। सोशल मीडिया पर इस एक्सीडेंट का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसे लोग किसी चमत्कार से कम नहीं मान रहे हैं। दरअसल, एक मोड़ के पास एक बाइस सवार युवक बस को ओवरटेक करने की कोशिश करता है। लेकिन अचानक वह बस की चपेट में आ जाता है। देखते ही देखते युवक बस के नीजे आ जाता है और उसकी बाइक 10 फीट दूर जा फिकती है। चमत्कार तब हुआ जब वह बस के नीचे आने के बाद खुद बाहर निकल जाता है।
दाहोद (गुजरात). ''जाको राखे साइयां, मार सके न कोय''..यह कहावत सच साबित होते दिखी है गुजरात के दाहोद जिले के एक हाईवे पर। जहां एक युवक को मौत छूकर निकल गई। देखने वालों को यकीन नहीं हो पा रहा था कि वह कैसे जिंदा बच गया। सोशल मीडिया पर इस एक्सीडेंट का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसे लोग किसी चमत्कार से कम नहीं मान रहे हैं। दरअसल, एक मोड़ के पास एक बाइस सवार युवक बस को ओवरटेक करने की कोशिश करता है। लेकिन अचानक वह बस की चपेट में आ जाता है। देखते ही देखते युवक बस के नीजे आ जाता है और उसकी बाइक 10 फीट दूर जा फिकती है। चमत्कार तब हुआ जब वह बस के नीचे आने के बाद खुद बाहर निकल जाता है।