पालमपुर के एक होटल में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब पूर्व CM शांताकुमार से मिलकर लौट रहे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अचानक लिफ्ट में फंस गए। जब लिफ्ट बीच में रुक गई, तो उनके सुरक्षा गार्ड्स में अफरा-तफरी मच गई।
कांगड़ा. मंगलवार को पालमपुर के एक होटल में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब लिफ्ट में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर फंसकर रह गए। वे होटल में पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा के सीनियर लीडर शांता कुमार से मिलकर लौट रहे थे। शांता कुमार अपनी पार्टी से नाराज चल रहे हैं। मुख्यमंत्री उन्हें मनाने पहुंचे थे। लिफ्ट में जयराम ठाकुर के अलावा शांताराम, हेल्थ मिनिस्टर कल्याण विपिन सिंह परमार, नूरपुर के MLA राकेश पठानिया सहित कुछ और भी लोग बैठे थे। लिफ्ट ओवर लोडेड होने से बीच में अटक गई थी। जब लिफ्ट नीचे नहीं आई, तो अफरा-तफरी का माहौल हो गया। हालांकि दो मिनट बाद थोड़ी जद्दोजहद करके लिफ्ट का दरवाजा खोला गया।