बार-बार मुंह की खाने के बावजूद पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। इस बार उसने जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में अपनी नापाक हरकत दिखाई। जानिए क्या किया..
जम्मू-कश्मीर. पुंछ जिले के करमारा गांव में भारतीय सेना को तीन जिंदा मोर्टार शेल मिले। ये पाकिस्तानी सेना ने फेंके थे। हालांकि भारतीय सेना ने उन्हें डिफ्यूज कर दिया। पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। वो मोर्टार दाग रहा है। इनसे एलओसी के किनारे बसे गांवों में भारी नुकसान हो रहा है। हालांकि पाकिस्तान अपने मंसूबों में सफल नहीं हो पा रहा है। पाकिस्तानी रेंजरों ने सोमवार रात फिर गोलीबारी की। बौखलाया पाकिस्तान 2000 बार सीजफायर का उल्लंघन कर चुका है।