इतना बड़ा अजगर पकड़ने में वॉलिंटियरों की निकल गई हवा

उड़ीसा के भुवनेश्वर में एक विशालकाय अजगर पकड़े जाने का मामला सामने आया है। इससे पहले ऐसा ही एक बहुत बड़ा अजगर हरियाणा में पकड़ा गया था।

भुवनेश्वर. सांप छोटा हो या बड़ा, कोबरा हो या अजगर, उसे देखकर अच्छे-खासों की हवा निकल जाती है। लेकिन बड़े सांप कम देखने को मिलते हैं। उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर से सटे पथरगादिया क्षेत्र में करीब 11 फीट लंबे अजगर को पकड़े जाने का मामला सामने आया है। इसका पीपल फॉर एनिमल्स के वॉलिंटियरों ने रेस्क्यू किया। इस अजगर का पकड़ने में काफी मशक्त करनी पड़ी। बाद में उसे वन विभाग को सौंप दिया गया। न्यूज एजेंसी एएनआई ने इसका वीडियो जारी किया है।

पिछले महीने इससे बड़ा अजगर हरियाणा में हिसार एयरपोर्ट से रेस्क्यू किया गया था। 15 फीट वजनी उस अजगर का वजन करीब 70 किलो था। कहा गया था कि हरियाणा के 25 साल के इतिहास में पहली बार इतना बड़ा अजगर पकड़ा गया। यह अजगर इंडियन रॉक पाइथन प्रजाति का था। यह प्रजाति भारत व पड़ोसी देशों में पाई जाती है। यह अजगर सामान्यत: जल स्रोतों के आसपास रहता है। हालांकि यह शांत स्वभाव का होता है, लेकिन खतरा देखकर हमला करने से भी नहीं डरता।

01:31अब क्या करेंगे बांग्लादेश के लोग? त्रिपुरा में न मिलेगा इलाज न खाने को खाना02:13कौन हैं 'दिल्ली चलो' का नारा देने वाले किसान? क्या हैं 6 प्रमुख मांगे04:52'गैंगस्टर्स के कब्जे में दिल्ली' केजरीवाल ने बताया क्यों गिरफ्तार हुए MLA नरेश01:43हिमाचल में स्टाफ तक पहुंचा CM सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश02:40'2026 में सत्ता में आई BJP तो...', घुसपैठ को लेकर अमित शाह ने दिया बड़ा बयान01:29Cyclone Dana: 200 से ज्यादा ट्रेनें रद्द और स्कूल बंद, बंगाल-ओडिशा में हाई अलर्ट01:25चेन्नई में बारिश ने मचाया हाहाकार, सड़कों पर भरा पानी और स्कूल भी बंद - Video04:42'40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं नेहरू और अब्दुल्ला' अमित शाह ने गिनाए कई गुनाह01:42अब क्या करेंगी CM आतिशी? अरविंद केजरीवाल के सामने होगी असली 'अग्निपरीक्षा'01:36फर्स्ट मीटिंग में ही CM आतिशी ने दिखा दिए तेवर, मंत्रियों को दी बड़ी जिम्मेदारी