गुजरात के गरबों में मोदी क्रेज हर बार देखने को मिल जाता है। इस बार गुजरातियों ने मोदी को लेकर एक अलग प्यार दिखाया। अंदाजा दिखाया। महिलाओं ने न सिर्फ पीठ पर मोदी के टैटू गुदवाए, बल्कि उनका मुखौटा पहनकर भी गरबा खेला।
सूरत. गुजरात का गरबा सारी दुनिया में प्रसिद्ध है। यहां हर बार कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है। पिछले कुछेक सालों से गुजरात के गरबों में मोदी का क्रेज छाया हुआ है। इस बार गरबे में मोदी की अमेरिका यात्रा की झलक भी देखने को मिली। महिलाओं ने अपनी पीठ पर मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का टैटू गुदवाया। वहीं मोदी का मुखौटा पहनकर भी महिलाओं ने जबर्दस्त गरबा खेला। ट्रेडिशनल ड्रेस में चेहरे पर मोदी का मुखौटा पहनकर गरबा करतीं महिलाएं चर्चा का विषय बनी रहीं।