नेहरू हॉकी कप का फाइनल पंजाब पुलिस और पंजाब नेशनल बैंक के बीच खेला जा रहा था। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों टीमों में कहासुनी हो गई और देखते ही देखते है हाथापाई होने लगी।
दिल्ली. नेहरू हॉकी कप का फाइनल पंजाब पुलिस और पंजाब नेशनल बैंक के बीच खेला जा रहा था। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों टीमों में कहासुनी हो गई और देखते ही देखते है हाथापाई होने लगी। वीडियो में साफ तौर पर आप देख सकते हैं कि कैसे खिलाड़ी एक-दूसरे को मारने के लिए हॉकी उठा लेते हैं। इस पूरे मामले में हॉकी इंडिया के सीईओ एलेना नॉर्मन का कहना है, "हम टूर्नामेंट के अधिकारियों की आधिकारिक रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं, जिसके आधार पर हॉकी इंडिया आवश्यक कार्रवाई करेगा।