मां और बेटी के आगे पस्त पड़ा लुटेरों का दुस्साहस, बाइक से पटककर खूब कूटा

यह CCTV फुटेज वुमेन पॉवर की असली तस्वीर पेश करता है। मां-बेटी ने हिम्मत और सूझबूझ से न सिर्फ खुद को लुटने से बचाया, बल्कि लुटेरे को पकड़कर पुलिस के हवाले भी कर दिया। देखिए यह वीडियो और जानिए हिम्मत आपके ही अंदर है।

नई दिल्ली. मां-बेटी की सूझबूझ और बहादुरी का यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल है। नांगलोई इलाके के इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मां-बेटी ने न सिर्फ खुद को लुटने से बचाया, बल्कि उन्हें पकड़कर नीचे पटक दिया। बाद में पब्लिक की मदद से पुलिस के हवाले कर दिया। घटना 30 अगस्त की है। अब दिल्ली पुलिस मां-बेटी को इस बहादुरी के लिए सम्मानित करने जा रही है।

ऐसा हुआ था: यह मां-बेटी नांगलोई इलाके में रहती हैं। वे रिक्शे से उतरकर अपने घर की ओर जा रही थीं। इसी दौरान बाइक सवार लुटेरों ने उन पर हमला बोला। बाइक के पीछे बैठे बदमाश ने उनकी चेन खींचने की कोशिश की। लेकिन मां-बेटी ने लुटेरे को पकड़ लिया। इससे उनकी बाइक का बैलेंस बिगड़ गया और वे नीचे गिर पड़े। इसके बाद मां-बेटी ने उन्हें उठने नहीं दिया। इसके बाद लोग भी वहीं जमा हो गए। सबने लुटेरों को पहले खूब पीटा, फिर पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि इस बीच मौका पाकर दूसरा लुटेरा वहां से भाग निकला।

03:45Waqf Bill: क्या हुआ पं. बंगाल के जंगीपुर में...लोगों ने बताई खौफनाक आंखों देखी15:36जम्मू कश्मीर विधानसभा में वक्फ कानून पर बवाल! विधायकों में हाथापाई06:51Sri Arulmigu Ramanathaswamy Temple पहुंचे PM Modi, विधि-विधान से की पूजा-अर्चना09:17Waqf Amendment Bill: Kolkata की सड़कों पर मुस्लिम, कहा- हमने भी चूड़ियां नहीं पहन रखी है02:26West Bengal के South 24 Parganas में बड़ा हादसा, 6 लोगों की गई जान, अब ऐसा है माहौल02:15Jharkhand Train Accident : Sahibganj में हुआ बड़ा ट्रेन हादसा, आमने-सामने टकराईं मालगाड़ी और...02:58मांस, बेकाबू हुए ग्रामीण... क्यों Darjeeling में हुआ तनाव, तोड़ी गई पुलिस की गाड़ियां02:05'दायरे में रहकर...हासिल करेंगे' ईद पर क्या बोले असदुद्दीन ओवैसी03:35इंडियन आर्मी ने जीता कश्मीरियों का दिल, लोगों ने कहा- ऐसी सेना मिलने पर हमें गर्व है01:58गजब है यह AC हेलमेट, 45 डिग्री सेल्सियस में भी माइंड को रखेगा ठंड़ा