यह वीडियो गुजरात के सूरत का है। लेकिन ऐसी स्थितियां देशभर में कहीं न कहीं दिखाई दे जाती हैं। ट्रैफिक चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक ऑटो को रोका था। देखा कि उसमें एक-दूसरे पर लदे 20 बच्चे बैठे थे।
सूरत. आपको यह वीडियो देखकर क्या लगता है, ऐसे ऑटोवालों के खिलाफ क्या चालानी कार्रवाई नहीं होनी चाहिए? इस ऑटो में 4-5 नहीं, 20 बच्चे एक-दूसरे पर लदे बैठे थे। गुरुवार को चौक बाजार इलाके में पुलिस ने यह ऑटो रोका था। ASI अलाउद्दीन ने बताया कि वे खुद हैरान रह गए कि इतने बच्चे ऑटो में कैसे बैठाए होंगे। उन्होंने इसे बच्चों के अभिभावकों की भी गलती बताया। बच्चों को नीचे उताकर उन्हें खाने की चीजें दी गईं। फिर उनकी गिनती की गई, ताकि कोई भी बच्चा छूट न जाए। इस ऑटो के खिलाफ 500 रुपए का जुर्माना लगाकर उसे जाने दिया गया। दरअसल, ऑटोवाले के पास सभी डाक्यूमेंट्स थे। ट्रैफिक एसीपी एपी चौहान ने बताया कि इस बारे में पैरेंट्स को जागरूक किया जाएगा।