गुजरात के जूनागढ़ के मलंगा गांव में एक पुल ढहने का सनसनीखज मामला सामने आया है। इस हादसे में कुछ लोग घायल हुए हैं। घटना के वक्त उनकी गाड़ियां पुल से गुजर रही थीं। अचानक पुल टूटने से वे नीचे जा गिरीं।
जूनागढ़. गुजरात के जूनागढ़ में मलंगा गांव के पास रविवार को एक पुल ढहने के बाद का शॉकिंग वीडियो सामने आया है। हादसे के वक्त पुल के ऊपर से गाड़ियां गुजर रही थीं। अचानक पुल के दो टुकड़े होने से वे एक-दूसरे से टकराकर नीचे जा गिरीं। हादसे में कुछ लोग घायल हुए हैं। घटना के समय वहां खेतों में काम कर रहे लोग फौरन मदद को पहुंचे और घायलों को पुल के नीचे से निकाला। उन्हें हॉस्पिटल पहुंचा गया। बताते हैं कि यह कमजोर पुल भारी बारिश को नहीं झेल पाया। पुल के ढहने से करीब 500 मीटर तक सड़क में दरारें देखी गईं। इस घटना ने प्रशासन की पोल खोल दी है। बारिश के चलते पुल के नीचे से मिट्टी सरका चुकी थी। बावजूद इस ओर ध्यान नहीं दिया गया।