बारिश ने किया बर्बाद तो MLA से मदद मांगने गया था बुजुर्ग, यह आइडिया लेकर लौटा

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से कइयों की घर-गृहस्थी उजड़ गई है। यह बुजुर्ग भी एक पीड़ित है। बताते हैं कि वो कुछ मदद मांगने किसी MLA के पास गया था। MLA ने उसे सड़क पर खड़े होकर पैसा वसूलने की नसीहत दे डाली।

कांगड़ा. यह वीडियो हिमाचल प्रदेश की सरकार की फजीहत का कारण बना हुआ है। मामला ज्वालामुखी क्षेत्र का है। यह बुजुर्ग बीच सड़क पर कुर्सी डालकर वहां से गुजर रहे वाहनों से 10-10 रुपए वसूल रहा था। हालांकि जिसने पैसा देने से मना किया, उससे बुजुर्ग ने कोई जोर-जबर्दस्ती नहीं की। बताते हैं कि बारिश के कारण बुजुर्ग की घर-गृहस्थी बर्बाद हो गई। वो एक विधायक से मदद मांगने पहुंचा था। कहते हैं कि विधायक ने मजाक-मजाक में बुजुर्ग को सड़क पर खड़े होकर पैसा वसूलने की सलाह दे डाली। बुजुर्ग को भी गुस्सा आया और उसने सचमुच वसूली शुरू कर दी। हालांकि इस वीडियो की पूरी तरह से पुष्टि नहीं हो सकी है।
 

01:31अब क्या करेंगे बांग्लादेश के लोग? त्रिपुरा में न मिलेगा इलाज न खाने को खाना02:13कौन हैं 'दिल्ली चलो' का नारा देने वाले किसान? क्या हैं 6 प्रमुख मांगे04:52'गैंगस्टर्स के कब्जे में दिल्ली' केजरीवाल ने बताया क्यों गिरफ्तार हुए MLA नरेश01:43हिमाचल में स्टाफ तक पहुंचा CM सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश02:40'2026 में सत्ता में आई BJP तो...', घुसपैठ को लेकर अमित शाह ने दिया बड़ा बयान01:29Cyclone Dana: 200 से ज्यादा ट्रेनें रद्द और स्कूल बंद, बंगाल-ओडिशा में हाई अलर्ट01:25चेन्नई में बारिश ने मचाया हाहाकार, सड़कों पर भरा पानी और स्कूल भी बंद - Video04:42'40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं नेहरू और अब्दुल्ला' अमित शाह ने गिनाए कई गुनाह01:42अब क्या करेंगी CM आतिशी? अरविंद केजरीवाल के सामने होगी असली 'अग्निपरीक्षा'01:36फर्स्ट मीटिंग में ही CM आतिशी ने दिखा दिए तेवर, मंत्रियों को दी बड़ी जिम्मेदारी