कोरियर से पहुंचा पार्सल, जैसे ही खोला फुफकारते हुए निकला 6 फीट लंबा नाग

पार्सल बम की खबरें तो आप अकसर सुनते रहे होंगे, लेकिन यह मामला बेहद चौंकाने वाला है। एक शख्स को कोरियर से पार्सल मिला। उसने कोई चीज मंगाई थी। हालांकि जब उत्साह से पार्सल खोला, तो घिग्गी बंध गई। पार्सल में 6 फीट  लंबा सांप था।

भुवनेश्वर. उड़ीसा के भुवनेश्वर जिले के राइरंगपुर में एक चौंकानेवाला मामला सामने आया है। यहां के वार्ड-5 में रहने वाले मुथू कुमार ने कोई चीज मंगवाई थी। वियजवाड़ा से उनके घर पार्सल पहुंचा। जब उन्होंने पार्सल खोला, तो उनकी घिग्गी बंध गई। पार्सल में चीज के बजाय 6 फीट लंबा नाग बैठा हुआ था। सांप देखकर घर में अफरा-तफरी मच गई। यह पार्सल 'अग्रवाल पैकर्स एंड मूवर्स' से आया था। पार्सल में सांप किसी ने जानबूझकर रखा था या यह महज एक घटना थी, अभी इसका पता नहीं चल पाया है। सांप निकलने की सूचना तुरंत रेंजर अशोक दास को दी गई। मौके पर पहुंचे फॉरेस्ट गार्ड ने सांप को कुचेईबुढ़ी के जंगल में छोड़ दिया।


स्टेशन से पकड़ा गया था उड़ने वाला सांप: इससे पहले उड़ने वाले सांप की तस्करी करने वाले एक शख्स को वन विभाग ने पकड़ा था। एक व्यक्ति पश्चिम बंगाल के आसनसोल से यह सांप लाया था। लेकिन स्टेशन पर उसे पकड़ लिया गया। बाद में सांप को चंदका अभयारण्य में छोड़ दिया गया था। क्रिसोपोलिया ओरनाटा नामक सांप एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर छलांग मारकर चला जाता है। इसलिए उसे उड़ने वाला सांप भी कहते हैं।

03:45Waqf Bill: क्या हुआ पं. बंगाल के जंगीपुर में...लोगों ने बताई खौफनाक आंखों देखी15:36जम्मू कश्मीर विधानसभा में वक्फ कानून पर बवाल! विधायकों में हाथापाई06:51Sri Arulmigu Ramanathaswamy Temple पहुंचे PM Modi, विधि-विधान से की पूजा-अर्चना09:17Waqf Amendment Bill: Kolkata की सड़कों पर मुस्लिम, कहा- हमने भी चूड़ियां नहीं पहन रखी है02:26West Bengal के South 24 Parganas में बड़ा हादसा, 6 लोगों की गई जान, अब ऐसा है माहौल02:15Jharkhand Train Accident : Sahibganj में हुआ बड़ा ट्रेन हादसा, आमने-सामने टकराईं मालगाड़ी और...02:58मांस, बेकाबू हुए ग्रामीण... क्यों Darjeeling में हुआ तनाव, तोड़ी गई पुलिस की गाड़ियां02:05'दायरे में रहकर...हासिल करेंगे' ईद पर क्या बोले असदुद्दीन ओवैसी03:35इंडियन आर्मी ने जीता कश्मीरियों का दिल, लोगों ने कहा- ऐसी सेना मिलने पर हमें गर्व है01:58गजब है यह AC हेलमेट, 45 डिग्री सेल्सियस में भी माइंड को रखेगा ठंड़ा