23 अगस्त को सोनाली की मौत की खबर आने से हर कोई हैरान था। वहीं अब उनका एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें वे लड़खड़ाती हुई चलती दिखाई दे रही हैं। गोवा पुलिस का कहना है कि उनकी ड्रिंग्स में कुछ मिलाया गया था
वीडियो डेस्क। बीजेपी नेता, टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत की गुत्थी अब और उलझ गई है। पहले उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दावा किया गया कि मारपीट और चोट के निशान उनके शरीर पर मिले हैं। वहीं अब एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। फुटेज में सोनाली फोगाट की हालत बेहद खराब नजर आ रही है। वे लड़खड़ाती हुई एक शख्स का सहारा लेकर चल रही हैं। ये शख्स उनका पीए सुधीर सांगवान बताया जा रहा है। वहीं गोवा पुलिस का कहना है कि सोनाली को ड्रिंग्स में मिलाकर कुछ पिलाया गया था। या फिर उन्हें ड्रग्स दिए गए हैं। देखिए ये वीडियो।