कांस्टेबल को धौंस देने पहुंचा मंत्रीजी का बेटा, जवाब मिला-'थोड़ी सी पावर और होती तो तुम्हारी हड्डी तोड़ देती'

कांस्टेबल को धौंस देने पहुंचा मंत्रीजी का बेटा, जवाब मिला-'थोड़ी सी पावर और होती तो तुम्हारी हड्डी तोड़ देती'

Published : Jul 13, 2020, 10:32 AM ISTUpdated : Jul 13, 2020, 11:14 AM IST

गुजरात में कोरोना तेजी से फैल रहा है। उस पर काबू पाने सरकार ने कर्फ्यू लगाया है। लेकिन रसूखदार लोग इसका उल्लंघन कर रहे हैं। यह वीडियो भी इसी का उदाहरण है। एक लेडी कांस्टेबल ने कार सवार 5 लोगों को रोका। वे बिना पास या बाजिव कारण के निकले थे। लड़कों ने अपने 'बॉस' स्वास्थ्य राज्यमंत्री के बेटे को मौके पर बुला लिया। मंत्रीजी के बेटे ने कांस्टेबल को धौंस दी। लेकिन कांस्टेबल ने उल्टा उसे ऐसा फटकारा कि बाद में उसने माफी मांगकर पीछा छुड़ाया।

सूरत, गुजरात. मंत्रीजी के दबंग बेटे को एक लेडी कांस्टेबल को धौंस देना उल्टा पड़ा गया। पुलिसवाली ने उसे ऐसा जवाब दिया कि बाद में मंत्रीजी के हस्तक्षेप के बाद उनके बेटे को माफी मांगकर वहां से खिसकना पड़ा। हालांकि अब कांस्टेबल ने आरोप लगाया है कि उसका फोन टेप किया जा रहा है। मामला कर्फ्यू के उल्लंघन से जुड़ा है। जानकारी के मुताबिक, तेज से फैल रहे कोरोना संक्रमण को रोकने यहां कर्फ्यू लगाया गया है। इसी दौरान लेडी कांस्टेबल सुनीता यादव ने एक कार को रोका। उसमें 5 युवक बैठे थे। वे बाहर निकलने का कोई कारण नहीं बता सके। मामला शुक्रवार रात करीब 10 बजे का है। युवक पुलिस से बहस करने लगे और अपने 'बॉस' स्वास्थ्य राज्यमंत्री कुमार कानाणी के बेटे प्रकाश को मौके पर बुला लिया। प्रकाश ने सुनीता को सालभर वहीं खड़े रहकर ड्यूटी कराने की चुनौती दी। इस पर कांस्टेबल भड़क उठी। उसने भी खरी-खरी सुना दी। यहां तक कह दिया कि उसकी औकात डीजीपी से लेकर प्रधानमंत्री तक पहुंचने की है। अगर उसके पास थोड़ा पावर और होता, तो वो हड्डी-पसली तोड़ देती। करीब डेढ़ घंटे तक यह मामला चलता रहा। कांस्टेबल ने वराछा थाने के पीआई और एसीपी से फोन पर इस संबंध में बात की। लेकिन अफसरों से सपोर्ट नहीं मिलने पर कांस्टेबल इस्तीफा देने की बात कहकर वहां से चली गई। हालांकि इससे पहले मंत्रीजी के हस्तक्षेप के बाद उनका बेटा माफी मांगकर वहां से निकल गया था। कांस्टेबल का आरोप है कि उसका फोन टेप कराया जा रहा है।

03:42बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए हमलों को लेकर Kolkata से उठी हुंकार!, BJP का जोरदार प्रदर्शन
03:09Nagpur Highway पर क्यों सड़क पर उतरे हजारों किसान? कौन हैं Bacchu Kadu जो बने हैं अगुवा
03:12Diwali से पहले Jammu Kashmir में कड़ी सुरक्षा, Akhnoor सेक्टर में LoC पर Indian Army High Alert
04:26जुबीन गर्ग के फैंस भड़के! बक्सा जेल के बाहर हिंसा, पुलिस गाड़ियां फूंकी
03:31कौन हैं सोनम वांगचुक? लेह-लद्दाख को व‍िद्रोह की आग में जलाने का किस पर लगा आरोप?
04:53टूटे दफ्तर, जलीं गाड़ियां और सन्नाटा... लद्दाख का क्या हो गया हाल?
03:34जम्मू कश्मीर के रामबन में भूस्खलन से तबाही, घरों में आ गई दरारें
05:20'जमीन खत्म हो चुकी है, यहां कुछ नहीं बन सकता' Jammu Kashmir में बारिश-भूस्खलन के बाद लोगों का दर्द
04:13Gujrat : 11 साल, 29 परिवार और 300 लोग... महिला IPS सुमन नाला बनी आदिवासियों के लिए मसीहा
08:16Jammu Mansoon : जम्मू में तबाही की तरह बरस रहा Monsoon, बारिश से जगह-जगह तबाही