तमिलनाडु के त्रिची के कोट्टई वासल इलाके के एक बाजार में हिलियम का टैंक फट जाने से एक की मौत हो गई और दर्जनों घायल गए। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वीडियो डेस्क। तमिलनाडु के त्रिची के कोट्टई वासल इलाके का एक वीडियो सामने आया है। जहां एक बाजार में हीलियम टैंक फट जाने से अफरा तफरी मच गई। हादसे में एक की मौत हो गई है और दर्जनों लोग घायल हो गए हैं। दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों में ये घटना कैद हो गई। विस्फोट इतना भयानक था कि भगदड़ मच गई। दुकानों के दरवाजे और खिड़कियां टूटकर चकना चूर हो गए। जानकारी मिलते ही त्रिची पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी जुटाई है। हादसा रविवार रात को हुआ उस वक्त लोग शॉपिंग कर रहे थे। देखिए वीडियो।