ब्रेक फेल होने से तेज रफ्तार ट्रक टर्न लेकर सीधे समुद्र में समाया

यह CCTV फुटेज देखकर तो यूं लगता है कि जैसे रोहित शेट्टी की किसी फिल्म की शूटिंग चल रही हो। लेकिन यह रियल एक्सीडेंट है। ऐसा गुजरात के भावनगर के धोधा इलाके में हुआ। जानिए आखिर हुआ क्या था?

भावनगर. इसे तकनीकी खामी कहें या ड्राइवर की लापरवाही, लेकिन यह एक्सीडेंट डरा देता है।  यह घटना भावनगर के धोधा इलाके की है। यहां से दहेज समुद्री इलाके तक रो-रो फेरी सर्विस चलती है। इस सर्विस के तहत जहाज के जरिये बड़े वाहन एक जगह से दूसरी जगह तक ले जाए जाते हैं। यह ट्रक भी जहाज पर सवार होने आ रहा था। अचानक उसके ब्रेक फेल हो गए। इससे ट्रक सीधे समुद्र में जा गिरा। हालांकि वहां मौजूद गार्ड्स और अन्य लोगों ने फौरन ड्राइवर और क्लीनर को ट्रक से निकाल लिया। दरअसल, जहाज पर सवार होने के लिए ट्रक को ढलान से नीचे उतरना पड़ता है। इसी दौरान यह  हादसा हो गया।

 
आपको बता दें कि रो-रो फेरी सर्विस शुरू होने से भावनगर के धोधा से भरूच और दहेज समुद्र तट के बीच की करीब 350 किमी की दूरी सिर्फ डेढ़ घंटे में पूरी हो जाती है। इसी वजह से बड़े वाहन भी इस सर्विस का इस्तेमाल करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली रो-रो फेरी 22 अक्टूबर 2017 को शुरू की थी।

01:31अब क्या करेंगे बांग्लादेश के लोग? त्रिपुरा में न मिलेगा इलाज न खाने को खाना02:13कौन हैं 'दिल्ली चलो' का नारा देने वाले किसान? क्या हैं 6 प्रमुख मांगे04:52'गैंगस्टर्स के कब्जे में दिल्ली' केजरीवाल ने बताया क्यों गिरफ्तार हुए MLA नरेश01:43हिमाचल में स्टाफ तक पहुंचा CM सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश02:40'2026 में सत्ता में आई BJP तो...', घुसपैठ को लेकर अमित शाह ने दिया बड़ा बयान01:29Cyclone Dana: 200 से ज्यादा ट्रेनें रद्द और स्कूल बंद, बंगाल-ओडिशा में हाई अलर्ट01:25चेन्नई में बारिश ने मचाया हाहाकार, सड़कों पर भरा पानी और स्कूल भी बंद - Video04:42'40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं नेहरू और अब्दुल्ला' अमित शाह ने गिनाए कई गुनाह01:42अब क्या करेंगी CM आतिशी? अरविंद केजरीवाल के सामने होगी असली 'अग्निपरीक्षा'01:36फर्स्ट मीटिंग में ही CM आतिशी ने दिखा दिए तेवर, मंत्रियों को दी बड़ी जिम्मेदारी