यह CCTV फुटेज जल्दबाजी के खतरे को दिखाता है। कैसे ओवरटेक करने के चक्कर में एक ट्रक रोड किनारे खड़ीं कारों पर चढ़ते हुए आगे जाकर खुद लुढ़क गया। आगे निकले की होड़ में ड्राइवर अपना संतुलन खो बैठा था।
मंडी. जब तक रोड क्लियर न हो, ओवरटेक करना खतरनाक साबित हो सकता है। यह CCTV फुटेज इसी का उदाहरण है। एक्सीडेंट सौली खड्ड में RTO के पास हुआ। पंडोह की तरफ से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक ओवरटेक करने के चक्कर में रोड किनारे खड़ीं दो कारों पर जा चढ़ा। इसके बाद ट्रक खुद भी आगे जाकर लुढ़क गया। एक्सीडेंट में इनोवा और होंडा अमेज गाड़ियां चकनाचूर हो गईं। ट्रक ने पहले इनोवा को टक्कर मारी फिर होंडा अमेज को अपनी चपेट में लिया। इस कार में सवार ड्राइवर को हल्की चोट आई है। ओवरटेक करने के चक्कर में ड्राइवर ट्रक से अपना संतुलन खो बैठा था। एसएचओ सदर विनोद ठाकुर ने बताया कि ट्रक ड्राइवर पूर्ण चंद पुत्र हरनाम सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।